Home > पश्चिम उ० प्र० > 10 जनवरी को समाजवादी पार्टी के बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एम एल सी चुनाव का कराया नामंकन

10 जनवरी को समाजवादी पार्टी के बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एम एल सी चुनाव का कराया नामंकन

बरेली। एमएलसी पद प्रत्याशी शिव प्रताप यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया सुबह 10:00 बजे से समाजवादी पार्टी कार्यालय बरेली पर कार्यकर्ता एकत्रित होना शुरू हो गए बरेली की 9 विधानसभाओं से एवं सभी वार्डो से कार्यकर्ता नामांकन में शामिल होने आए दोपहर लगभग 12:30 बजे सभी कार्यकर्ता निर्वतमान जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी एवं पूर्व मंत्री बहेड़ी से विधायक बरेली मुरादाबाद मंडल खंड स्नातक चुनाव के समाजवादी पार्टी के प्रभारी श्री अताउर रहमान के नेतृत्व में सभी पार्टी कार्यकर्ता नेता पूर्व सांसद पूर्व विधायक मिशन कंपाउंड से कमिश्नरी तक पैदल पहुंचे, नामांकन के पश्चात पार्टी कार्यालय पर एक सभा हुई जिसको संबोधित करते हुए निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा की उत्तर प्रदेश के नौजवान बेरोजगार दबे कुचले समाज के लोग भाजपा के झूठे जुमले से त्रस्त हैं – और भाजपा नेता सत्ता के मद में मस्त हैं इसलिए यह चुनाव समाजवादी पार्टी की ओर विजय के रूप में आना है इसके लिए सभी कार्यकर्ता विधानसभा नगर पंचायत नगर पालिका के क्षेत्रों में जाकर जो मतदाता हैं उनसे संपर्क स्थापित करें और पार्टी के प्रत्याशी शिव प्रताप यादव के लिए मतदान करने को मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रोत्साहित करें । निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि आज भाजपा ने जो देश और प्रदेश की स्थिति कर दी है उसे जनता व्याकुल है परेशान है इस चुनाव में जनता वोट की चोट से भाजपा को पराजित करने का कार्य करेगी ।बरेली स्नातक चुनाव के समाजवादी पार्टी से विधायक श्री अता उर रहमान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी युवा हैं ऊर्जावान ऐसे युवा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने आपका प्रत्याशी बनाया है दूसरी ओर भाजपा के प्रत्याशी पिछला चुनाव जीतने के बाद बरेली की जनता के लिए बिल्कुल लापता हो गए थे, इसलिए बरेली की जनता और तमाम क्षेत्रों की जनता इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देने का कार्य करेंगी,पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन ने कहा कि हर वर्ग हर क्षेत्र में जनता समाजवादी पार्टी की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है जनता अब हर चुनाव में भाजपा से झूठे जुमलों का बदला लेने का कार्य करेगी। पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक और गांव से लेकर मोहल्ले तक देश और प्रदेश पिछड़ता जा रहा है इस पिछड़ेपन को दूर करने के लिए युवा चेहरा शिवप्रताप यादव को इस चुनाव में हम सबको मिलकर विजय दिलाना है ।फरीदपुर के पूर्व विधायक विजय पाल सिंह ने कहा कि जनता जागरुक हो चुकी और जनता के साथ भाजपा लगातार झूठे जुमले से भावनाएं भड़का कर जो खेल खेल रही थी जनता उस खेल को समझ चुकी है अब भाजपा बेनकाब है और जनता भाजपा को हराने के लिए बेताब है । समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिव प्रताप यादव ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि मैंने छात्रों के लिए संघर्ष किया छात्र जीवन से ही युवाओं की बेरोजगारी की समस्या से अवगत हूं आने वाले समय में आपका बेटा बनकर बेरोजगारी के लिए बड़ी लड़ाई लड़ने का मन है यदि मैं चुनाव जीत जाता हूं तो बरेली को केंद्रीय डिग्री कॉलेज दिलाने का काम करूंगा ।आज के कार्यक्रम में संचालन निवर्तमान महासचिव योगेश यादव ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मेयर श्रीमती सुप्रिया ऐरन, डॉ आईएस तोमर ,बदायूं से विधायक हिमांशु यादव,पूर्व एमएलसी आशीष यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष अगम मौर्य, शाहजहां पुर ज़िला अध्यक्ष तनवीर अहमद,पीलीभीत निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा,पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद अरविंद यादव ,संजीव यादव, संजीव सक्सेना,मनोहर सिंह पटेल, अनुराग सिंह नीटू, तनवीर उल इस्लाम, प्रमोद यादव, हरी शंकर, आदेश यादव,रविन्द्र यादव,राजेश अग्रवाल, सुनीता यादव ,भारती चौहान ,पल्लवी सक्सेना, गौरव सक्सेना, हैदर अली ,इंजीनयर अनीस अहमद,गोविंद सैनी, द्रोण कश्यप सोनू कश्यप, ह्रदयेश यादव, ब्रजेश श्रीवास्तव ,असलम खान,वसीम खान,अकरम खान,ओम पाल यादव, यामीन,अमानत अली,अब्बू साहब,अंजुम खान,रोहित कश्यप आदि प्रमुख थे। इस कार्यकर्ता सभा के बाद निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ,निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने सभी कार्यकर्ताओं नेताओ के साथ मिलकर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, एवं विधायक अता उर रहमान का केक काटकर जन्मदिन मनाया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *