Home > पश्चिम उ० प्र० > बरेली के प्राइवेट कोविड अस्पतालों एवं मेडिकल कालेजों के प्रबंधकों की एक सभा

बरेली के प्राइवेट कोविड अस्पतालों एवं मेडिकल कालेजों के प्रबंधकों की एक सभा

बरेली उग्रसेन श्रीवास्तव रिपोर्ट

बरेली। डॉ० अरुण कुमार “विधायक बरेली” के गाँधी नगर कार्यालय पर आयोजित हुई. जिस में IMA अध्यक्ष डॉ० मनोज अग्रवाल, नामित अध्यक्ष डॉ० विमल भारद्वाज एवं मेयर डॉ० उमेश गौतम उपस्थित रहे. सभा में बरेली में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त की गई. बरेली के अस्पतालों में जितने बेड हैं उससे ज्यादा मरीज हैं. सभा में यह तय किया गया कि अस्पतालों में जितने अधिक बेड बढ़ाये जा सकते हैं वह बढ़ाये जायें। जिन लोगों को होम आइसोलेशन में ठीक किया जा सकता है, उनको घर पर ही ठीक किया जाये, पर उनकी मॉनिटरिंग पूरी तरह से की जाये।
डॉ० अरुण कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन इसके इलाज में सबसे ज़रूरी है. बाकी सब एक तरफ और ऑक्सीजन एक तरफ. मीटिंग में सभी को आश्वस्त किया कि ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी और कोशिश की जाएगी कि ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाये।
डॉ० अरुण कुमार ने रेमेडेसिवर इंजैक्शन की कमी से बारे में बताया कि उसकी जरूरत तब होती है जब बीमारी बहुत अधिक बढ़ जाती है ” यह कथन WHO का भी है.
इस सम्बन्ध में डॉ० अरुण कुमार व डॉ० उमेश गौतम ने जिलाधिकारी बरेली श्री नितीश कुमार से मिल कर वार्ता की और कोरोना महामारी की चर्चा की. जिलाधिकारी ने बताया कि वह ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बहुत अधिक प्रत्यनशील हैं और इसी वजह से बरेली में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और न होने दी जाएगी।
बरेली में सिर्फ बरेली के ही नहीं आसपास के जिलों के भी मरीज बड़ी संख्या में भर्ती हो रहे हैं, इसलिए ऑक्सीजन व अन्य सुविधाएँ की कमी नहीं होगी। रेमेडेसिवर इंजैक्शन के बारे में जिलाधिकारी ये आश्वस्त किया कि इसकी कमी को भी जल्द ही दूर कर दिया जायेगा और जो गंभीर मरीज हैं उनके लिए इसकी कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कोविड अस्पतालों के डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों की सेवाओं की प्रशंसा की. क्योंकि यह वो लोग हैं जो कोरोना योद्धा है और इस जानलेवा संक्रमित महामारी में अपनी परवाह न करते हुए जनता की सेवा में तत्पर लगे हुए हैं. यह आपदा है और इसमें जो जितनी सेवा कर सकता है उसको उतनी ही सेवा करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *