Home > पश्चिम उ० प्र० > 3 इंजीनियरों-ठेकेदारों समेत 6 पर मुकदमा,कैरी गांव में डीएम ने किया था निरीक्षण

3 इंजीनियरों-ठेकेदारों समेत 6 पर मुकदमा,कैरी गांव में डीएम ने किया था निरीक्षण

बांदा। जनपद में पाइप लाइन बिछाने के बाद इंजीनियर और ठेकेदारों ने सड़क ऐसी बनाई है जिसे देख अधिकारी भी हैरान हो गए। सड़क बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। जब मामला अधिकारियों के सामने आया तो एसडीएम ने 3 इंजीनियरों समेत 3 ठेकेदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज करवाया है। पूरा मामला बांदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैरी गांव का है। जहां पर डीएम को जानकारी मिली कि पाइप लाइन बिछाने के बाद इंजीनियर और ठेकेदारों ने जो भी सामग्री का प्रयोग किया गया है वो सबसे घटिया है। शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। एसडीएम ने मामले की जांच की तो सड़क निर्माण की गुणवत्ता खराब मिली और आरोप सही पाए गए। इसके बाद 3 इंजीनियरों और 3 ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन लिया गया और केस दर्ज किया गया। डीएसपी जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि थाना बिसंडा के कैरी गांव में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सीसी रोड तोड़ी गई थी। उसको बनाए जाने पर डस्ट प्रयोग किए जाने के संबंध में डीएम के यहां शिकायत की गई थी. इस मामले में ।क्ड नमामि गंगे द्वारा जांच की गई. अब तहरीर के आधकर पर केस दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *