Home > पश्चिम उ० प्र० > डीएम ने किया निरीक्षण, कूड़े के ढेर देखकर संबंधित अधिकारी को लगाई फटकार

डीएम ने किया निरीक्षण, कूड़े के ढेर देखकर संबंधित अधिकारी को लगाई फटकार

बांदा। जनपद के बबेरू कस्बे का डीएम के द्वारा निरीक्षण किया गया है। जहां पर गंदगी का अंबार देखते हुए संबंधित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया की कही भी कूड़ा नही पड़ा होना चाहिए और समय समय पर सफाई होनी चाहिए। मामला बबेरू कस्बे का है, जहां आज सोमवार को बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सुबह कस्बे का निरीक्षण किया है। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का निरीक्षण किया, उसके बाद तहसील एवं दशहरा मैदान रावण तालाब एवं दंगल मैदान का निरीक्षण किया। इसके उपरांत अछाह गांव में बने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया है, जिसमें कस्बे के रावण तालाब दंगल मैदान तहसील पर कूड़े के ढेर गंदगी को देखकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव को कड़ी फटकार लगाई है। वही निर्देशित किया गया है, की जो नगर और कस्बे का कूड़ा निकलेगा वह एमआरएफ सेंटर में ही डाला जाएगा। जो तालाब के किनारे कूड़ा फेंका जा रहा है उसकी सफाई करवा लिया जाए और इस बार से कस्बे में एक भी कूड़ा दिखना नहीं चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा नगर पंचायत अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह यादव, एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह,सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *