Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > नालों की सफाई की ड्रोन से होगी निगरानी, बरसात से पहले नगर निगम ने शुरू किया अभियान, 24 घंटे में उठेगी सिल्ट

नालों की सफाई की ड्रोन से होगी निगरानी, बरसात से पहले नगर निगम ने शुरू किया अभियान, 24 घंटे में उठेगी सिल्ट

अलीगढ। अलीगढ़ में बरसात में आमजनों को परेशानी से बचाया जा सके, इसके लिए नगर निगम ने पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर के सभी छोटे और बड़े नालों की सफाई कराई जा रही है और इसकी निगरानी की जा रही है। विशेष बात यह है कि नाले सफाई के काम की निगरानी ड्रोन से की जा रही है और इसी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। इस पर सीधे उच्च अधिकारियों के जरिए नजर रखी जा रही है, जिससे कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने काम में लापरवाही न करे। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने इसके लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार ने बताया कि शहर में 20 बड़े और 245 छोटे नाले हैं। जिनकी सफाई के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। नाला गैंग कर्मचारियों को पोकलेन मशीन की सुविधा भी दी गई है, जिससे बड़े नालों की सफाई आसानी से हो सके। उन्होंने बताया कि सफाई अभियान लगातार जारी है और शहर में लगभग 20 प्रतिशत नाला सफाई का काम पूरा हो चुका है। नगर आयुक्त अमित आसेरी समेत अन्य अधिकारी लगातार औचक निरीक्षण करके इसकी व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं। मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर 2 एसएफआई से स्पष्टीकरण मांगा गया है। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नाला सफाई करने के बाद जो सिल्ट निकलेगी, उसे 24 घंटे के अंदर ही वहां से हटाया जाए। क्योंकि अक्सर ऐसी शिकायतें आती हैं कि कई दिनों तक सिल्ट सड़क पर ही पड़ी रहती है, जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है। इतना ही नहीं धीरे-धीरे यह सिल्ट दुबारा नाले में चली जाती है। इसलिए सफाई करने के 24 घंटे के अंदर ही इसकी सफाई की जाए। इसकी निगरानी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और अपर नगर आयुक्त के जिम्मे होगी। इसमें काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *