Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > अवैध हथियारों से बढ़ रहा डर,युवा अवैध हथियारों के साथ कर रहे पोस्ट,

अवैध हथियारों से बढ़ रहा डर,युवा अवैध हथियारों के साथ कर रहे पोस्ट,

अपराधिक घटनाओं में लगातार हो रहा इस्तेमाल
अलीगढ़। जिले में अवैध हथियारों का डर लगातार बढ़ रहा है। एक ओर अपराधी जिले में विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने के लिए तमंचे का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर युवा भी अपनी धमक बनाने और दोस्तों में रौब गांठने के लिए अवैध हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। युवाओं के वीडियो और पोस्ट आए दिन वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अवैध हथियार, तमंचे, कारतूस के साथ नजर आ रहे हैं। जिसके कारण आमजनों में लगातार भय बढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच पुलिस बेबस नजर आ रही है। लगातार कार्रवाई और मुकदमें दर्ज करने के बाद भी पुलिस, अवैध हथियार के इस कारोबार को पूरी तरह से ताला लगाने में सफलता हासिल नहीं कर पा रही है। अलीगढ़ में आए दिन युवाओं के सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह अवैध हथियारों के साथ नजर आते हैं। पिछले दो दिनों से लगातार युवाओं के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अवैध हथियारों के साथ रौब गांठते नजर आ रहे हैं। वीडियो और फोटो में नजर आने वाले युवाओं के हाथ में अवैध हथियार और कारतूस दिख रहे हैं। जिसे लेकर वह अपना रौब दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह फोटो वीडियो वायरल होने के बाद लोग लगातार पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश करने की बात कह रही है। पिछले दिनों सासनीगेट पुलिस ने छापेमारी करते हुए किराए के एक मकान में अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया था। इसमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जो अवैध रूप से तमंचे तैयार कर रहे थे। जिसके बाद इसे सप्लाई किया जाता था। पुलिस को इसके पास से 20 तैयार तमंचे, 3 आधे तैयार तमंचे और भारी मात्रा में अवैध हथियार तैयार करने का सामान बरामद हुआ था। आरोपियों ने बताया था कि यह तमंचे तैयार करके इसे आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। जिसके बाद पुलिस इनका नेटवर्क तलाशने में जुट गई थी। अलीगढ़ एसएसपी के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसमें से एक ऑपरेशन निहत्था भी है, जिसमें विशेष तौर पर इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ‘ऑपरेशन निहत्था’ के तहत शातिर अपराधी और अवैध हथियारों के साथ घूमने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। आए दिन आरोपी गिरफ्तार किए जा रहे हैं, जिन्हें मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है। लेकिन लगातार कार्रवाई भी अपराधियों के हौसले कम नहीं कर पा रही है। अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र के कैमथल में पिछले दिनों मां बेटी की संपत्ति के लिए हत्या कर दी गई थी। पहले पुलिस ने पीट-पीट कर हत्या करने की बात बताई थी। लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत कई को गिरफ्तार किया था। जिसमें अवैध हथियार से मां-बेटी की हत्या करने की बात सामने आई थी। इसी तरह से क्षेत्र में होने वाली विभिन्न अपराधिक घटनाओं में अवैध हथियारों का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। बाद में पुलिस आरोपियों को इन हथियारों के साथ गिरफ्तार भी करती है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के पीआरओ घनश्याम ने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से सूचना मिलती है तो पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही पुलिस की गोपनीय टीम इनके नेटवर्क को तलाश कर ध्वस्त करने में जुटी हुई है। जिन युवाओं के फोटो वीडियो वायरल हो रहे हैं, इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा हथियार सप्लाई वालों तक भी पहुंचा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *