Home > पश्चिम उ० प्र० > आखिर क्या बजह है जो साक्ष्य होने के बाद भी ग्राम प्रधान पर अब तक नही हुई कोई कार्यवाही

आखिर क्या बजह है जो साक्ष्य होने के बाद भी ग्राम प्रधान पर अब तक नही हुई कोई कार्यवाही

एसडीएम से शिकायत करने के बाद नही हुई कोई कार्यवाही जिससे दबंग ग्राम प्रधान के हौसले बुलंद
झांसी। मोठ तहसील क्षेत्र के ग्राम बाबई निवासी श्रीनारायण पुत्र हरप्रसाद ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा मकान कच्चा है जिसको लेकर मैंने ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद से आवास दिलाने के लिए गुहार लगाई जिसमे उन्होंने बीस हजार रुपये की मांग की और कहा कि पहले 10 – 15 हजार रुपये में आवास मिल जाता था लेकिन अब बीस हजार रुपये लगने लगे हैं रुपयों के मध्य ग्राम प्रधान से मेरी बहस हो गई और मैंने पैसे देने से मना कर दिया तो ग्राम प्रधान गाली गलौच करने लगा और आवास देने की जगह मकान को गिराने की व जान से मारने की धमकी देने लगा पीड़ित ने बताया कि ग्राम प्रधान ने धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत करते हो तो थाना में बंद करा दूंगा अब मैं प्रधान हू मैं जो कहूंगा वही होगा और हरिजन जाति के तहत एससीएसटी के अंर्तगत तुम्हारे ऊपर मुकदमा लिखवा दूंगा पीड़ित ने उपजिलाधिकारी मोठ से कार्यवाही की गुहार लगाई साथ ही पीड़ित श्रीनारायण ने बताया कि 27 सितम्बर को उपजिलाधिकारी प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई और साथ मे मैंने ऑडियो क्लिप भी उपजिलाधिकारी को दी थी जिसमे ग्राम प्रधान मुझे मारने की धमकी तथा रुपयों की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *