Home > पश्चिम उ० प्र० > आगरा > मोबाइल लूट के शक में थर्ड डिग्री का आरोप,पीड़ित बोला-पूरी रात थाने में यातनाएं दीं

मोबाइल लूट के शक में थर्ड डिग्री का आरोप,पीड़ित बोला-पूरी रात थाने में यातनाएं दीं

आगरा। आगरा पुलिस पर एक युवक को मोबाइल लूट के शक में थर्ड डिग्री देने और 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा है। ये आरोप थाना ताजगंज के बसई चौकी इंचार्ज मोहित शर्मा पर है। ये पहली बार नहीं है कि चौकी इंचार्ज आरोपों में घिरे हो। इससे पहले रक्षाबंधन पर भी चौकी इचांर्ज का बाइक एक्सीडेंट में पीड़ित को पीटने और धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो की जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन अधिकारियों ने इसके बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।थाना ताजगंज के तेलीपाड़ा की रहने वाली मीना का आरोप है कि उनका 17 साल का बेटा 25 सितंबर की देर रात भतीजी की तबियत खराब होने पर अपने दोस्त के साथ खेरिया मोड़ दवा लेने गया था। वापस लौटते समय फतेहाबाद रोड सपा कार्यालय के पास बसई चौकी प्रभारी मोहित शर्मा ने उसे पकड़ लिया। बेटे ने मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने की जानकारी दी तो मोबाइल चोर होने का आरोप लगाकर मारते हुए चौकी ले गए। बेटे ने कहाकि उसे अपने घर पर जानकारी देने दो तो उसका मोबाइल छीन लिया। आरोप है कि इसके बाद उसे थर्ड डिग्री दी गई। उसे करंट लगाए और रात भर थाने पर रखकर यातनाएं दी। मीना ने आरोप लगाया कि जानकारी होने पर जब वो परिजनों के साथ थाने गई तो वहां दारोगा ने 50 हजार रिश्वत मांगी। पैसे न होने की बात कहने पर उसने उनके बेटे के मोबाइल पर वॉट्सएप काल कर पैसे मांगे। आला अधिकारियों से शिकायत करने पर सादा कागज पर साइन करवाए और बिना चिकित्सीय परीक्षण के छोड़ दिया। बेटे का फोन अभी भी पुलिस के पास है। बेटे की हालत खराब होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ित युवक के परिजनों ने इस मामले में डीसीपी सिटी से शिकायत की है। उनको साक्ष्य सौंपे हैं। दरोगा बोले- लूट की सूचना पर पकड़ा था वहीं मामले में आरोपित दारोगा ने बताया कि लूट की सूचना पर 112 की गाड़ी ने युवक को पकड़ा था। हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। बाद में इसे थाने पर भेज दिया गया था। युवक को छोड़ने के लिए क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया था। थाना परिसर में मोबाइल नेटवर्क न मिलने पर उसके परिजनों से वाट्सएप काल पर बात की थी। पैसे मांगने या मारपीट के आरोप गलत हैं। युवक का रिश्तेदार वकील है, ऐसे में वो अब गलत आरोप लगा रहा है। चौकी इंचार्ज पर भी पहले भी युवकों के साथ मारपीट करने और गालीगलौज करने के आरोप लगे थे। रक्षाबंधन पर दो बाइकों की टक्कर हो गई थी। पीड़ित पक्ष चौकी पर पहुंचा था। आरोप था कि चौकी इंचार्ज ने पीड़ित को भी पीटा और गालीगलौज करते हुए भगा दिया था। बाद में उस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उस मामले में भी डीसीपी ने जांच के आदेश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *