Home > राष्ट्रीय समाचार > मृत्यु व्यक्ति वोट के हकदार , जबकि जीवित का पता नही

मृत्यु व्यक्ति वोट के हकदार , जबकि जीवित का पता नही

मधुबन (मऊ) | निकाय चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हर तरह की पुख्ता तैयारी का दावा किया जा रहा है । लेकिन अगर बात करें निर्वाचन द्वारा जारी नई वोटर लिस्ट की तो वह तमाम खामियो से भरी हुई है । इसको लेकर इस्लाम, अभिषेक, संतोष, रामाज्ञा आदि मे काफी असंतोष है । बता दे कि नवसृजित मधुबन नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 की वोटर लिस्ट तमाम खामियो से भरी है। वो लोग जो कई साल पहले दिवंगत हो चुके है उनके नाम वोटर लिस्ट मे दर्ज है जैसे मतदाता सूची मे क्रमांक 304 पर अंकित सुधीर कुमार पुत्र पूर्णानन्द की मृत्यु 6 वर्ष पहले, क्रमांक 841 पर दर्ज सखीचन्द 3 वर्ष पूर्व, मुश्ताक पुत्र जहांगीर 5 वर्ष पूर्व,छोहारी पुत्र मुकुन्दचंद 2 वर्ष पूर्व वही जीउत पुत्र कमला की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व हो चुकी है जबकि वोटर लिस्ट के हिसाब से वो जिन्दा है । जबकि सतीश कुमार मल्ल पुत्र श्याम लाल के पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब है । जबकि चेयरमैन सहित सभासद पद के उम्मीदवारो ने नई मतदाता सूची मे नाम दर्ज करने का आवेदन सम्बन्धित बीएलओ को दिया था लेकिन फिर भी नाम दर्ज नही हुआ । जिसे लेकर नगर मे चेयरमैन व सभासद के भावी प्रत्याशी एक दुसरे पर साजिश रचने का आरोप प्रत्यारोप लगाने का काम कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *