Home > पूर्वी उ०प्र० > टोल-फ्री नम्बर 1950 डायल कर दर्ज कराएं चुनाव संबन्धी शिकायत-प्रेक्षक श्रावस्ती

टोल-फ्री नम्बर 1950 डायल कर दर्ज कराएं चुनाव संबन्धी शिकायत-प्रेक्षक श्रावस्ती

बलरामपुर। माननीय प्रेक्षक डाॅ0 महेन्द्र कल्याणकर ने अपील की कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में निर्वाचन से संबन्धित कोई भी सूचना, शिकायत, जानकारी हेतु कट्रोलरूम आपदा प्रबन्धन कक्ष में स्थापित किया गया है, कोई भी मतदाता टोल-फ्री नम्बर 1950 पर शिकायत दर्ज करा व जानकारी प्राप्त कर सकता है। निर्वाचन कट्रोलरूम 24 घण्टे कार्यरत रहेगा, किसी भी समय सूचना व शिकायत प्राप्त या दर्ज करायी जा सकती है। कट्रोलरूम के नोडल अधिकारी सहायक भू-लेख अधिकारी/ जिला कट्रोलरूम अधिकारी राजेश श्रीवास्तव को बनाया गया है, जिनका नम्बर 9450517173 कट्रोलरूम में कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट के अनुसार लगायी गई है, कट्रोलरूम चुनाव के दौरान 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। प्रेक्षक महोदय ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा ब.अपहपस ऐप लाॅन्च किया गया है, जिसे कोई भी व्यक्ति/मतदाता अपने मोबाइल पर लोड कर सकता है व चुनाव के दौरान आचार सहिंता का उल्लंघन या किसी प्रकार के प्रलोभन, धमकी के फोटाग्राफ व वीडियो इस ऐप पर लोड कर सकते है, जिस पर प्रशासन द्वारा मौके पर 01 घण्टे के भीतर प्लाइंग स्काॅयड, पुलिस फोर्स भेजा जायेगा व अन्य कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग की वेवसाइट एनजीआरएस(राष्ट्रीय शिकायत निर्वारण प्रणाली) पर कोई मतदाता चुनाव संबन्धित शिकायत आनलाइन दर्ज करा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *