Home > राष्ट्रीय समाचार > रोहिंग्याओं पर फैसले से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखें: भागवत

रोहिंग्याओं पर फैसले से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखें: भागवत

नागपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से देश में शरण लिए हुए रोहिंग्या समुदाय के लोगों पर कोई निर्णय लेने से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखने को कहा है। भागवत ने आज वार्षिक दशहरा आयोजन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम अवैध बांग्लादेशी शरणार्थियों की समस्याओं से जूझते आ रहे है और अब रोहिंग्या समुदाय के लोग देश में घुस आए हैं।’’ उन्होंने कहा कि रोहिंग्या समुदाय के लोगों को शरण देने से न सिर्फ हमारे रोजगार ढांचें पर दबाव पड़ेगा बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न होगा।
अपने संबोधन में आरएसएस प्रमुख ने म्यामां के हिंसाग्रस्त रखाइन प्रांत से भागे लोगों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘रोहिंग्याओं के संबंध में कोई भी निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे को ध्यान में रखते हुए लिया जाना चाहिए।’’ कश्मीर के मुद्दे पर भागवत ने कहा कि 1990 में कश्मीर घाटी से विस्थापित हुए लोगों की समस्याओं को हल किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा, ‘‘संविधान में आवश्यक संशोधन किए जाने चाहिए और उस मामले में पुराने प्रावधानों को बदला जाना चाहिए।’’
आरएसएस प्रमुख ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को लक्ष्य करते हुए कहा, ‘‘एक बार संविधान में संशोधनों के बाद ही जम्मू कश्मीर के निवासियों को शेष भारत के साथ सम्मिलित किया जा सकता है।’’ भागवत ने गौ रक्षकों के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह निंदनीय है कि कुछ लोगों की गौरक्षकों द्वारा कथित रूप से हत्या कर दी गई। और उस के साथ ही बहुत सारे लोग गौ तस्करों के हाथों मारे गए।’ उन्होंने कहा कि गौ रक्षा का मुद्दा धर्म से परे है ‘‘अनेक मुसलानों ने बजरंग दल के लोगों की ही तरह गौ रक्षा के लिए अपनी जानें कुर्बान की हैं।’’ आर्थिक हालात के बारे में भागवत ने कहा लघु, मध्यम उद्योगों और कारोबारों के हितों की रक्षा की जानी चाहिए क्योंकि ये अर्थ व्यवस्था में ‘‘सबसे बड़ा योगदान’’ देते हैं। उन्होंने शुक्रवार को भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘हम सब मुंबई हादसे में मारे गए और घायल हुए अपने भाइयों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी और नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *