Home > राष्ट्रीय समाचार > राजस्व वसूली में तेजी लाएं- एडीएम

राजस्व वसूली में तेजी लाएं- एडीएम


सवांददाता
बलरामपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक करते अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि शतप्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप राजस्व जमा करायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अपर जिलाधिकारी ने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि नगर पालिका व नगर निकाय की वसूली प्रगति खराब है, इसमें सुधार कर वसूली तेज करे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा नगरपालिकाओ में पथवे निर्माण हेतु निर्देश दिया गया है जिसके लिये अधिशाषी अधिकारी व एसडीएम मिलकर भूमि का चयन कर ले। अपर जिलााधिकारी ने अधिशाषी अधिकारियो को नगरपालिका व पंचायत में अतिक्रमण हटाने व पोलिथीन प्रयोग को रोकने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारियो को निर्देश दिया कि बारीश के दौरन शहरी क्षेत्रो में वाटर लागिंग न होने पाये इस हेतु नाले नालियो की साफ-साफई करवा दे। बाॅट-माप निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्य करें, जिससे राजस्व की बढ़ोत्तरी होगी लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर वाट माप निरीक्षक का वेतन रोकने का निर्देश दिया। खनन निरीक्षक व पीओ डूडा के मीटिंग के दौरान अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया। समस्त एसडीएम को अवैध खनन पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। आबकारी विभाग भी प्रवर्तन कार्य में तेजी लाए, जिससे बकाया राजस्व शतप्रतिशत जमा हो सकें। सड़क और पुल का राजस्व वसूली शतप्रतिशत जमा कराये, सुख साधन पर्यटन विभाग भी शतप्रतिशत अपने लक्ष्य को पूरा करें। भू-राजस्व की वसूली तेज करायें, सभी तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करे, अपर जिलााधिकारी ने तहसीलदारो को आडिट आपत्तियो का शतप्रतिशत निस्तारण करने व कुर्की कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। खनन विभाग वाणिज्य कर अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्त कर लिया गया है। स्टाम्प तथा पंजीकरण फीस वसूली खराब होने पर तेजी लाने एवं लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि वसूली में तेजी लायें, शतप्रतिशत कार्य करते हुये लक्ष्य को पूरा करें। परिवहन विभाग भी प्रवर्तन कार्य करें, जिससे राजस्व बढ़े, बकाया टैक्स का शतप्रतिशत वसूली कर जमा कराये। वन्य जीव विभाग, राजस्व बढ़ायें व शत्प्रतिशत राजस्व जमा कराये, और लक्ष्य को पूरा करें।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, एसडीएम0 उतरौला अरुण कुमार गौड़, एसडीएम सदर नागेन्द्र नाथ यादव, तुलसीपुर एसडीएम, तहसीलदार सदर रोहित कुमार मौर्य, तहसीलदार उतरौला, तहसीलदार, तुलसीपुर, असिटेन्ट कमीशनर जीएसटी इमितियाज सिद्दीकी, जिला आबकारी अधिकारी, राजेश कुमार त्रिपाठी, अन्य संबन्धित अधिकारी/कर्मचारी व कलेक्ट्रेट पटल सहायक मौजूद रहे।
——————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *