Home > राष्ट्रीय समाचार > सांस्कृतिक कार्यक्रम में मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने बाँधा समा

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने बाँधा समा

सवांददाता
बलरामपुर | जनपद मुख्यालय के बलरामपुर मॉडर्न इन्टर कालेज बलरामपुर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के क्रम में सोमवार को विद्यालय प्रांगण में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा समा बांध दिया। सोमवार को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सबसे पहले सरस्वती वन्दना किया गया इसके बाद स्वगतगीत, छोटे बच्चों का नृत्य शा ला ला,महिला शशक्तिकरण पर प्रस्तुत किया गया नारी तू है शक्ति भाव नृत्य ने रोमांचित कर दिया, रात का समा ,कौव्वाली मिल गए जब हमारे कदम से कदम, राजस्थानी नृत्य कालयो कूदि पडेव मेला मा,नाटक फलों का चौपाल, देश गीत पर आधारित नृत्य हम इस देश के वासी हैं के बाद अंग्रेजी नाटक मिस्टर गार्बेज एंड मिसेस पॉलिथीन प्रस्तुत किया। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाविद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार कनोजिया, व विशिष्ट अतिथि सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बलरामपुर फरीदुद्दीन ने माँ सरस्वती के चित्र पर तिलक माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर विद्यालय संस्थापक आदित्यकुमार चतुर्वेदी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की। शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिलाविद्यालय निरीक्षक महेन्द्र कुमार कन्नौजिया ने कहा कि विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए पढ़ाई लिखाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बेहद जरूरी हैं।क्योंकि बच्चों के सर्वांगींण विकास के लिए पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों का भी बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहता है। यह विद्यालय शिक्षण और अन्य क्रियाकलाओं में जनपद ही नही मंडल में भी अग्रणी रहता है। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता व प्रबंधक कृष्ण मोहन पाण्डेय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।वहीं मॉडर्न स्कूल व मॉडर्न बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू श्रीवास्तव एवम गीता त्रिपाठी ने अपने समापन संबोधन भाषण में कहा कि जनपद मुख्यालय का यह स्कूल विगत 51 वर्षों से बेहतर शिक्षा के लिए जनता के पूर्ण सहयोग से कार्यरत है। आप हमें सहयोग और बच्चे दें हम आपको एक श्रेष्ठ व योग्य बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध तन्त्र के पदाधिकारी, विद्यालय शिक्षक, शिक्षिकाएं शुचिता चौहान, रंजना चौहान, टी एन मिश्र, यस एन त्रिवेदी,रामकरन मिश्र, हेमंत तिवारी, शेष नारायण शुक्ल, अजीत श्रीवास्तव,इंदिरा पांडेय, उषा तिवारी, नलिनी मिश्र, मधु मिश्र, पूनम तिवारी, नीलम दुबे, यस पी शुक्ला,कृष्णा त्रिपाठी ,बी पी पांडेय, जे पी शुक्ला, सुधांशु देव, शिवपूजन तिवारी,राजू द्विवेदी, वी संघर्ष,अवनीन्द्र त्रिपाठी ,मनीष श्रीवास्तव, इतवारी प्रसाद, कुम्भ गिरी सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *