Home > राष्ट्रीय समाचार > प्रभावित होने वाले 350 जिलों में आपदा मित्र योजना को लागू करेंगे: अमित शाह

प्रभावित होने वाले 350 जिलों में आपदा मित्र योजना को लागू करेंगे: अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 17वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने 17 सालों में देश के आपदा प्रबंधन के इतिहास को बदलने का काम किया और पूरे देश की संवेदनशीलता आपदा प्रबंधन के साथ जोड़ने का काम किया है। शाह ने कहा, ‘अगर कुछ सेकंडों में आपदा को रिस्पोंड करना है तो ये जनता ही कर सकती है, गांव-गांव में आपदा मित्र ही कर सकते हैं। आपदा मित्र का कान्सेप्ट बहुत अच्छा है, जनता को आपदा के लिए तैयार करना जरूरी है।’ वहीं, उन्होंने कहा कि आपदा मित्र को 25 राज्यों में 30 बाढ़ ग्रस्त जिलों में प्रयोगात्मक तौर पर शुरू किया गया है। 5500 आपदा मित्रों को और आपदा सखियों को इसमें जोड़ा गया है। अब हम आपदा से प्रभावित होने वाले 350 जिलों में आपदा मित्र योजना को लागू करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *