Home > राष्ट्रीय समाचार > नाबालिग कंडक्टर ने बस गिरा दी नदी में: 26 मरे

नाबालिग कंडक्टर ने बस गिरा दी नदी में: 26 मरे

राजस्थान के सवाई मधोपुर के पास शनिवार को एक मिनी बस नदी में गिर गई है
सवाई मधोपुर। राजस्थान के सवाई मधोपुर के पास शनिवार को एक मिनी बस नदी में गिर गई है। इस हादसे में 26 की मौत हो गई है और वहीं, 12 लोग जख्मी हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मरने वालों में मध्यप्रदेश के लोग भी शामिल हैं। मरने वालों में महिलाएंं और बच्चे भी शामिल हैं। जो लोग जख्मी हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर ने अपने नाबालिग कंडक्टर को बस चलाने को दी थी। पुल पर बस कंट्रोल से बाहर हो गई और वह रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। कंडक्टर की उम्र 16 साल बताई जा रही है।
सवाई माधोपुर से करीब 20 किमी दूर हादसा सुबह 6:15 बजे हुआ। सवाई माधोपुर के पास दुब्बी इलाके में बनास नदी पर बने पुल पर हुआ है। बस पुल से नदी में गिर गई है। सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने बताया कि हादसा ड्राइवर की वजह से हुआ। वह पुल पर ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों में ज्यादातर मध्यप्रदेश के हैं। दुब्बी के पुलिस अफसर सुभाष मिश्रा ने बताया कि अब तक 26 लोगों की बॉडी नदी से निकाली जा चुकी है। मरने वालों में राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार के हैं। अभी तक जिन लोगों की पहचान हुई उनमें 7 लोग सवाई माधोपुर के हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह मिनीबस बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और काफी स्पीड से जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *