Home > राष्ट्रीय समाचार > मौसमी नेताओं से सतर्क रहें उत्तर प्रदेश के मतदाता: पीएम मोदी

मौसमी नेताओं से सतर्क रहें उत्तर प्रदेश के मतदाता: पीएम मोदी

कौशांबी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को ऐसे मौसमी नेताओं से सतर्क रहने की अपील की है जो मुसीबत के समय विदेश घूमने चले जाते हैं और चुनाव आने पर वोट मांगने स्वदेश लौट आते हैं। मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कौशांबी में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधी दलों के नेताओं को ‘मौसमी नेता’ करार दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने कोरोना काल में कुछ मौसमी नेताओं को भी देखा है जो कोरोना आने पर गायब हो गये और कारोना नियंत्रित हो गया तो वापस आ गये। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे नेता चुनाव आने पर विदेश से आ जाते हैं और चुनाव खत्म होने पर फिर विदेश चले जाते हैं। मोदी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा, ‘जब लोग महामारी में परेशान थे तो वे लोग गायब थे। ये लोग यूपी की जनता को वैक्सीन लगवाने के खिलाफ भड़काते रहे और जब अपनी बारी आयी तो चुपचाप वैक्सीन लगवा ली।’ प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से सतर्क रहने के लिये आगाह करते हुए कहा, ‘ऐसे मौसमी नेताओं को यूपी की जनता पूरी तरह पहचानती है। ये मौसमी नेता 10 मार्च के बाद फिर घूमने निकल जायेंगे।’ उन्होंने विपक्षी दलों को परिवारवादी बताते हुए विकास में बाधक बनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘महाभारत, रामायण और पुराणों तक में कौशांबी प्रसिद्ध नगरी है, लेकिन घोर परिवारवादियों के राज में कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया गया।’ प्रधानमंत्री ने प्रदेश के चुनाव में मतदाताओं से एकजुट होकर भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘कोई भी देश हो, कोई भी प्रदेश हो, अगर उसे आगे बढ़ना है, तो लोगों को एकजुट होना ही होता है। भारत और यूपी के तेज विकास के लिए हम सभी का एकजुट बने रहना, हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत जरूरी है।’ मोदी ने उत्तर प्रदेश में आज हो रहे चैथे चरण के मतदान का उल्लेख करते हुए कहा, ‘यूपी की जनता भाजपा और राजग की जीत का चैका मारने के लिए आगे बढ़ रही है। जो लोग सोचते हैं कि यूपी के लोग बंट जाएंगे। उन्हें जवाब देने के लिए यूपी के लोग आज फिर पोलिंग बूथ पर लंबी लंबी कतार लगाकर खड़े हैं।’ मोदी ने सपा बसपा सरकारों में भ्रष्टाचार और गरीबों के साथ किये गये अन्याय का भी जिक्र किया। उन्होंने सपा बसपा पर तंज कसते हुए कहा, ‘वे शासन नहीं शोषण करते थे, हमने सेवा का रास्ता चुना। वे अपने महल मनाते थे, हमने गरीबों के घर बनाये, वे खानदानी महोत्सव मनाते थे, हमने प्रदेश में दीपोत्सव मनाये।’ उन्होंने विपक्षी दलों की सरकारों को प्रदेश की सुरक्षा के लिये भी खतरा बताया। सपा सरकार में हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन परिवारवादियों के हाथ में उत्तर प्रदेश की सुरक्षा नहीं दी जा सकती है। मोदी ने कहा कि अदालत ने हाल ही में 56 निर्दोष लोगों को मारने वाले आतंकियों को सजा सुनायी है। इससे पूरा देश खुश है मगर इन परिवारवादियों ने अब तक इस पर प्रतिक्रिया तक व्यक्त नहीं की, क्योंकि अब इनके मुंह पर ताला लग गया है। मोदी ने मतदाताओं से आह्वान किया कि इन घोर परिवारवादियों से सतर्क रहना बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास की बह रही बयार को सुचारु बनाने के लिये डबल इंजन की सरकार को समय की मांग बताया। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया, ‘आपके सपनों को पूरा करना, मेरा संकल्प है और इस संकल्प की पूर्ति के लिये यूपी में डबल इंजन की सरकार बनवाना बहुत जरूरी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *