Home > राष्ट्रीय समाचार > 24 व 25 फरवरी को आयोजित होने वाली ‘पुष्प प्रदर्शनी, डॉग शो एवं चित्रकला प्रतियोगिता’ के सफल आयोजन के सम्बन्घ में विचार मंथन

24 व 25 फरवरी को आयोजित होने वाली ‘पुष्प प्रदर्शनी, डॉग शो एवं चित्रकला प्रतियोगिता’ के सफल आयोजन के सम्बन्घ में विचार मंथन

लखनऊ | महानगर स्थित कल्याण मण्डप में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी की अध्यक्षता में आगामी 24 व 25 फरवरी को आयोजित होने वाली ‘पुष्प प्रदर्शनी, डॉग शो एवं चित्रकला प्रतियोगिता’ के सफल आयोजन के सम्बन्घ में विचार/निर्णय किया गया। बैठक में प्रदर्शनी के उदघाटन हेतु मुख्य अथिति के आमंत्रण हेतु उनके नाम पर विचार, स्मारिका के प्रकाशन, संचालन, प्रवेश शुल्क, स्टाल आवंटन शुल्क, प्रचार सामग्री एवं स्थान, पार्क के आसपास की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा गार्ड, पंडाल, टेन्ट, फर्नीचर, स्टेशनरी, निमंत्रण कार्ड, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, जलपान एवं अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
महापौर ने विभागों में सामंजस्य एवं सहभागिता पर जोर देने की बात कही और आयोजन को कम खर्च में सफल बनाने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया। बैठक में कायर्क्रम के संयोजक एवं महानगर वेलफेयर एसोसिएशन के जे०पी० सिंह, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र, जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता, उद्यान अधीक्षक राजू चौरसिया एवं गंगाराम गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी पी के सिंह सहित अन्य अधिकारिओं ने भाग लिया। पार्षद शैलेन्द्र सिंह ‘बल्लू’ एवं पूर्व पार्षद जी डी शुक्ला समेत अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *