Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जनपद गोण्डा में नहीं सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था

जनपद गोण्डा में नहीं सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था

बभनजोत में नही सुधरेगा शिक्षा क्षेत्र, उच्च अधिकारी भी बने रहेंगे अनजान
आज भी इनके राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री वही 2016 वाले ही हैं
बभनजोत मनकापुर गोंडा | दुनिया सुधार जाएगी लेकिन शि०क्षे० बभनजोत कभी भी नहीं सुधरेगी लेकिन उच्च अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंग सकता। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथियागढ़ शि०क्षे० बभनजोत गोंडा में आज भी भारत के राष्ट्रपति माननीय राम नाथ कोविंद व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय  आदित्य नाथ योगी को नही जानती की मार्च 2017 में ही योगी जी ने मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण किया था। शि०क्षे० बभनजोत में विद्यालयों के अंदर हो रहे लापरवाही की सूचना बार-बार बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारि बभनजोत तथा गोंडा के जिला अधिकारी जे०बी०सिंह जी को दिया जा रहा है लेकिन इन उच्च अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगता। क्या सरकारी स्कूलों में बच्चे केवल झाड़ू ही लगते रहेंगे?
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की समस्यायें
विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने हेतु आये हुए विद्यार्थियों से पहले तो पूरे विद्यालय में साफ सफाई कराया जाता है उसके बाद उन्हें बताया जाता है कि आज 2018 में भी हमारे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ही हैं।इन बच्चों को अभी तक वर्तमान समय में भारत के राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में नही बताया गया,वहीं दूसरी तरफ बभनजोत के सभी विद्यालयों की तरह यहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां। विद्यालय के उपस्थिति चार्ट से पता चला कि विद्यालय में कक्षा 6,7,8 में मिलाकर कुल लगभग 90 प्रतिदिन छात्र आते हैं उसके बावजूद भी विद्यालय में शौचालयों की दुर्दशा है । क्या उच्च अधिकारी इसी तरह खामोश बैठकर केवल नकल बन्द करेंगे और इन बच्चों से झाड़ू लगवाते रहेंगे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *