Home > राष्ट्रीय समाचार > सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

लखनऊ (यूएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को आज हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने जारी संदेश में कहा कि भारत की सनातन धर्म की परम्परा में मां दुर्गा की उपासना का प्राचीन काल से ही अत्यधिक महत्व है। मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं। इनके अनन्त रूप हैं लेकिन प्रधान 9 रूपों में नवदुर्गा बनकर आदिशक्ति चराचर जगत पर अपनी करुणा की वर्षा करती हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का कार्यक्रम मातृशक्ति के प्रति भारत के भावना का प्रभावी प्रतिनिधित्व करता है। आइए, इस अवसर पर आध्यात्मिक साधना के साथ ही नारी गरिमा की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रतीक स्वरूप ‘‘मिशन शक्ति चतुर्थ संस्करण को सफल बनाएं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देवी दुर्गा को समर्पित 9 दिवसीय नवरात्र उत्सव की प्रदेशवासियों तथा देशवासियों को आज हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह पावन उत्सव सभी के जीवन में खुशी, भाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो। इतना ही नहीं राजभवन कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्यपाल की प्रेरणा से नवरात्र के अवसर पर 15 से 23 अक्टूबर, 2023 तक राजभवन में गरबा महोत्सव का आयोजन होगा। प्रथम नवरात्र दिवस पर माता की चौकी की स्थापना से लेकर नवमी पूजन तक प्रत्येक दिन गरबा का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, यहां अध्यासित परिवारों के सदस्यों के साथ-साथ आमंत्रित अतिथिगण भी गरबा में प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जनपद में धारा 144 लगा दी है। इस दौरान बिना अनुमति के कोई सभा,कार्यक्रम करने और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नवरात्रि से पहले जारी इस आदेश के अनुसार पुलिस की अनुमति लिए बिना सार्वजनिक स्थान पर नमाज, पूजा या किसी अन्य धार्मिक गतिविधियां नहीं की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि विवादास्पद स्थान पर पूजा और नमाज सहित धार्मिक गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि के अलावा 23 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती, 24 अक्टूबर के दशहरा और 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती है, जबकि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *