Home > राष्ट्रीय समाचार > ब्लाक परिसर में बना सामुदायिक शौंचालय लोगों को साबित हो रहा सफेद हांथी

ब्लाक परिसर में बना सामुदायिक शौंचालय लोगों को साबित हो रहा सफेद हांथी

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / खंडविकास कार्यालय परिसर में लाखों रुपयों की सरकारी धनराशि से वर्ष 2008 में राष्ट्रीय श्रम विकास योजना से निर्मित कराया गया सामुदायिक स्वच्छ शौचालय हमेशा बंद पड़ा रहता है । जिससे ब्लाक में आने लोग खुले स्थान पर लघुशंका करने पर मजबूर हो रहे है । आपको बता दें कि ब्लाक परिसर में बने सामुदायिक स्वच्छ शौचालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अनूप कुमार गुप्ता व ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय , खंडविकास अधिकारी शुशील कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया था । काफी पुराना होने के कारण यह सामुदायिक शौचालय पूरी तरह से जर्जर हो गया था । अभी हाल ही में ग्राम पंचायत जसरथपुर के ग्राम प्रधान रामपाल व पंचायत सचिव ने लाखों रुपयों की सरकारी धनराशि खर्च कर इस सामुदायिक स्वच्छ शौंचालय की मरम्मत कराई थी । पानी की टंकी हांथ साफ करने हेतु पाइपलाइन आदि डलवाकर रंगाई पुताई भी कराई थी । परन्तु कुछ ही समय बाद स्वच्छ शौचालय की छत पर रखी पानी की टंकी गायब हो गई है । पाइपलाइन पूरी तरह से छति ग्रस्त हो गई है । सबसे बड़ी बात यह है । कि इस सामुदायिक शौंचालय में हर समय ताला ही लगा रहता है । प्रति दिन साफ सफाई न होने के कारण अंदर काफी गंदगी ब्याप्त है । जिससे ब्लाक में आने वाले लोग खुले स्थानों पर लघुशंका जाने के लिए मजबूर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *