Home > राष्ट्रीय समाचार > बिहरा गावँ सभी सुविधाओं से है वंचित, शिवसेना इनकी लड़ाई लड़ने को तैयार

बिहरा गावँ सभी सुविधाओं से है वंचित, शिवसेना इनकी लड़ाई लड़ने को तैयार

अमित पांडेय
सिंगरौली | सिंगरौली जिले के बैढ़न मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर बिहरा गांव में शिवसेना के द्वारा आज दिन गुरुवार को वहां के लोगों की मांग पर उनकी समस्याओं को सुनने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया बता दें कि सरकार एक तरफ विकास का नारा रट रही है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई विकास दिख नहीं रहा है सरकार चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार हो इनके द्वारा बार-बार यह कहा जाता है कि देश का कोई कोना किसी भी प्रकार से किसी समस्या से ग्रसित ना हो विकास हर जगह दिखना चाहिए चाहे फिर वह बिजली हो सड़क हो या पानी सरकार ने नारा दे रखा है 2019 तक भारत के सभी गांवों में बिजली पानी सड़क पहुंच जाएगा लेकिन यह फिर से एक जुमला ही साबित हो रहा है क्या यह जुमलेबाजी की ही सरकार है? ऐसा लोग कह रहे हैं।
*तरस गए बिहरा वासी,दीवाली में भी अंधेरा।*
आज बिहरा गांव में शिवसेना के लोग इनकी समस्या सुनने हेतु एकत्रित हुए बिहरा गांव वासियो ने बताया की हमारे यहां न बिजली है न पानी है न सड़क है बिजली खंबे लगने की योजना तो बना दी गई है मंजूरी भी शायद मिल गई है लेकिन अभी तक खंभे नहीं लगे।लोगों ने कहा है काफी अरसे से मांग पत्र के माध्यम से निवेदन भी किया गया लेकिन कहानी वही है यह समस्या उन्होंने शिवसेना के पदाधिकारियों को बताया जिस पर युवा सेना अध्यक्ष *सुरेश बराट*े ने कहा कि आप लोगों की समस्या को हम लड़ने के लिए तैयार है यह समस्या वाकई गंभीर है आप लोगों ने जुमलेबाज सत्ताधारियों को बहुत देख लिया इसका सबक उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मिल जाएगा यह खाली वादे करते हैं उसको निभाते नहीं निभाना इनके खून में ही नहीं वहीं शिवसेना उपाध्यक्ष *राधेश्याम कुशवाहा* ने आक्रोशित हो करके कहा कि अब समय की दरकार है आपको किसी के पास भीख मांगने की जरूरत नहीं है हम इस समस्या को शासन-प्रशासन के पास रखेंगे और उनसे इस बात की मांग करेंगे वह जल्द बिहरा गांव में सभी मूलभूत सुविधाओं को जिस से वंचित है उसको पूरा करें अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें यह अपने हक मांग रहे हैं कोई भीख नहीं मांग रहे हैं जिसको देना इस सरकार का कर्तव्य बनता है
*रामदयाल पांडेय* शिवसेना जिला प्रमुख ने इस मौके पर गंभीर चिंता प्रकट की है उन्होंने फोन पर बताया की आपके माध्यम से हमें यह जानकारी लगी है लेकिन आपको बता दें हमारे शिवसैनिक जिले के हर गांव में पहुंचेंगे यह सरकार विकास के जो वादे कर रही है की सुविधाओं से सारे गांव वंचित नहीं रहेंगे क्या यह इनको जिले का बिहरा गांव नहीं दिख रहा शिवसेना जनता के लिए हमेशा रात दिन खड़ी है और वह इस समस्या को भी लेकर प्रदर्शन करने वाली है वहीं उप राज्य प्रमुख शिवसेना *सुरेंद्र नाथ दुबे* ने भीनाराजगी जाहिर की है और खुशी भी जाहिर की है की शिव सैनिकों ने जाकर जनता जनार्दन की आवाज सुनी |
*ये रहे सामिल*
*युवा सेना अध्यक्ष सुरेश बराटे ,शिवसेना उपाध्यक्ष मेहनती राधेश्याम कुशवाहा, प्रखर वक्ता राजेंद्र दुबे, रामगोपाल दुबे, अनिल पटेल, प्रेम शाह*, के साथ बिहरा गांव के सारे ग्रामवासी उपस्थित रहे इस बात की जानकारी शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी *अमित पांडे* ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *