Home > पश्चिम उ० प्र० > गाज़ियाबाद > साधकों ने बताए दैनिक जीवन में क्या है योग का महत्व

साधकों ने बताए दैनिक जीवन में क्या है योग का महत्व

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 6वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योग वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें साधकों ने योग का महत्व व विभिन्न योग आसन प्रदर्शित किए। मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक नीलदमन खत्री ने कहा कि हमें योग को दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए जिससे शरीर निरोग रहे और हम और अधिक ऊर्जा से कार्य कर सके। स्वस्थ्य व्यक्ति ही समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। उन्होंने देश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि आर्य समाज ही समाज को सही रास्ते पर चला सकता है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना, हमें समाज में विषमता दूर कर सामाजिक समरसता के लिए रचनात्मक कार्य करना है। आर्य युवक परिषद निरन्तर युवा निर्माण व योग से स्वस्थ भारत के लिए कार्य करती रहेगी। समारोह अध्यक्ष आचार्य ओमप्रकाश यजुर्वेदी ने कहा कि भारत योग व आध्यात्मिकता की जन्मभूमि है हमें इस संदेश को घर घर पहुचाने का संकल्प लेना है। प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने सूर्य नमस्कार व वीना वोहरा ने पवनमुक्तासन,मरकटासन करके दिखाया और उसके लाभों की चर्चा की। कुशल संचालन प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता व अरुण आर्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *