Home > राष्ट्रीय समाचार > बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की विचारधारा से ओतप्रोत लोग ही, ईमानदारी से सामाजिक आंदोलन को गति दे सकते है : लक्ष्य

बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की विचारधारा से ओतप्रोत लोग ही, ईमानदारी से सामाजिक आंदोलन को गति दे सकते है : लक्ष्य

लखनऊ | लक्ष्य की महिला टीम ने “घर घर जागरूकता” अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के जानकीपुरम के गांव गुड़ीयन पुरवा में लक्ष्य कमांडर तारा गौतम के निवास पर किया | बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा से ओतप्रोत लोग ही, ईमानदारी से सामाजिक आंदोलन को गति दे सकते है अर्थात जो लोग बाबा साहब की विचारधारा को अच्छे से समझ गए है वे लोग कभी भी अपने तक सिमित नहीं रह सकते है | ऐसे लोग हमेशा समाज को किसी न किसी रूप में ऊर्जा देते रहते है यह बात लक्ष्य कमांडर सुषमा बाबू व् रेखा आर्या ने कही | उन्होंने कहा कि समाज को आत्मविश्वासी बनाये रखने के लिए समाज में किसी न किसी रूप में जागरूकता की ज्योति जलती रहनी चाहिए | उन्होंने जागरूक समाज के कई उद्धारण देकर लोगो को समझाने का प्रयास किया | उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन समाज बनाने के लिए समाज के सभी लोगो को जागरूक करना होगा और इस कार्य में समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगो को ईमानदारी व् समर्पण की भावना के साथ निरन्तर कार्य करना होगा | लक्ष्य कमांडरों ने कटाक्ष करते हुए कहा कि समाज को मजबूती बाबा साहब की बड़ी बड़ी बातें करने से नहीं मिलने वाली है उसके लिए बाबा साहब के बताये मार्ग पर निरन्तर चलते रहना होगा | उन्होंने कहा कि बाबा साहब का मार्ग ही बहुजन समाज को अंधकार से उजाले की ओर ले जा सकता है|इस सामाजिक चर्चा में लक्ष्य कमांडर तारा गौतम, जगरानी गौतम, सुनीता गौतम,आरती गौतम, तुलसी गौतम, सीता देवी, अवंतिका गौतम, कोमल गौतम व् अर्पिता गौतम ने हिस्सा लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *