Home > राष्ट्रीय समाचार > एटीएम मशीन ने किया रुपए देने से इंकार

एटीएम मशीन ने किया रुपए देने से इंकार

अली आबिद ज़ैदी
लखनऊ | नोट बंदी को हुए इतने टाइम के बाद भी अब भी हो रही पैसे की दिक्कत ।एटीएम मशीन से कैश नहीं निकल रहा है । फिर से एक बार ये मामला सामने आया है| कि लोगो को दिक्कतें हो रही है । ज़रूरत पर कैश नहीं निकाल पा रहे है । यह कोई पहला मामला नहीं है | इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले उजागर हो चुके है । ये ताज़ा मामला सामने आया है | जानकीपुरम विस्तार और टेहडी पुलिया के कई बैंकों के एटीएम से जिनमे एक्सिस बैंक , बैंक ऑफ इंडिया ,एसबीआई बैंक , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से कैश नहीं निकाल रहा है। स्थानीय लोगों से हुई बात चीत से यह पता चला है कि ये दिक्कतें पिछले काफी दिनों से है और प्रशासन एवं बैंकों कि तरफ से कोई ठोस कदम नहीं लिए जा रहे । यदि किसी को भी इमरजेंसी में ज़रूरत पड़ती है तो एटीएम से पैसे निकल जाएंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं है ।
इसकी वजह लोगो को दिक्कत से हो रही है । एटीएम मशीन में कैश ना होने के साथ साथ बहुत से एटीएम मशीन के खराब होने की भी आ रही है | शिकायते , स्थानीय लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा है | कुछ बैंक के एटीएम में तो 500 के नोट तक नहीं उपलब्ध, सिर्फ 2000 की नोटे निकल रहे है। बड़ा नोट होने के कारण से हो रही है टूटे पैसों की दिक्कत हो रही है | छोटे समान खरीदने में मुश्किलें आ रही है। ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रशासन की तरफ से अभी तक इस परेशानी का कोई हल नहीं निकल पा रहा । लोगो ने प्रशासन से इस मुद्दे पे ध्यान देने की अपील की है और प्रशासन द्वारा जल्द ही इस परेशानी का हल निकाले जाने की बात कही है। टेहडी पुलिया चौराहे पे बने एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन से कैश निकालने आए एक व्यक्ति ने क्या कहा सुनिए इस वीडियो में।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *