Home > राष्ट्रीय समाचार > जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश अधिकारियों को जनपद मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश अधिकारियों को जनपद मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया

सवांददाता संदीप
बलरामपुर – जनपद बलरामपुर, नेपाल राष्ट्र सीमा से सटा होने के कारण जनपद की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि थोड़ी बारिश होने पर भी पहाड़ी नालों के कारण जनपद के अधिकांश भू-भाग में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसी स्थिति में जनपद के समस्त अधिकारियों का जनपद मुख्यालय पर बना रहना नितान्त आवश्यक है, परन्तु प्रायः यह देखा जा रहा है कि जनपद में तैनात अधिकारीगण बिना मेरे अनुमति प्राप्त किये ही मुख्यालय से अनुपस्थित रहते है, जिससे आकस्मिकता की स्थिति में विभागीय अधिकारी की उपस्थिति न होने पर अत्यन्त कठिनाई एवं अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है। इसलिये जनहित एवं शासकीय हित में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि बिना मेरे अनुमति के पूर्वानुमति के किसी भी दशा में मुख्यालय नहीं छोड़ा जाएगा। साथ ही जब अधिकारी, अनुमति प्राप्त कर मुख्यालय का त्याग करेगा, तो प्राप्त की गई अनुमति प्रति सहित उक्त अवधि में जनपद स्तरीय अधिकारी का कार्य देखने वाले अधिकारी का नाम व फोन नम्बर अवश्य जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए अन्यथा की दशा में विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
———————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *