Home > राष्ट्रीय समाचार > आवारा साँड़ के हमले से मजदूर की मौत

आवारा साँड़ के हमले से मजदूर की मौत

राजधानी लखनऊ में निगोहां थाना क्षेत्र के शैर पुर लेवल गांव में बीते रविवार की रात को एक सांड़ ने अचानक स्थानीय निवासी मजदूर पर हमला कर दिया और दौड़ा-दौड़ा कर कई बार पटका जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगो की मदद से मजदूर को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।पड़ोसियों ने बताया कि शेरपुर लवल गांव निवासी मजदूर प्यारे (56) अपनी माँ विशुना (90) व 11 साल के बेटे के साथ रहता था तथा मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करता था,प्यारे की पत्नी दो साल पहले कही लापता हो गयी थी जिसका आज तक कुछ पता नही चला , बीते रविवार की शाम मजदूर सब्जी लेकर निगोहां कस्बे से घर आ रहा था अभी वह गांव के किनारे पहुँचा ही था कि अचानक एक आवारा साँड़ ने हमला कर दिया तथा पटक- पटक कर काफी घायल कर दिया । ग्रामीणों के अनुसार प्यारे की मौत के बाद उसका परिवार बेसहारा हो गया है।
बताते चले की बीते दो माह से निगोहां,मोहनलाल गंज व पी.जी.आई. क्षेत्रो मे आवारा साडो़ का आतंक लगातार कायम है इन साडो़ के हमले से लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग अब तक घायल हो चुके ह, और यही लपरवाहि जिम्मेदारो की बनी रही तो और भी लोग सांड़ो के हमले से घायल हो सकते है ।अब देखने वाली बात ये होगी की इन खूनी सांडो पकडा जाता है या लोगो पर हमले करने के लिए यूँही पडे रहने दिया जाएगा।
मोहम्मद सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *