Home > राष्ट्रीय समाचार > 21 मई को आतंकवाद/हिंसा-विरोधी दिवस मनायी जायेगी। जिलाधिकारी

21 मई को आतंकवाद/हिंसा-विरोधी दिवस मनायी जायेगी। जिलाधिकारी

रिपोर्टर श्यामकिशोर गुप्ता

बलरामपुर। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट, बलरामपुर कृष्णा करुणेश ने दिनांक 21 मई दिन मंगलवार को जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों को आतंक/हिंसा-विरोधी दिवस मनाने व शपथ लेने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि समस्त विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों/अन्य कार्यालयों के अधिकारी अपने अधीनस्थ को निर्देशित करते हुये दिनांक 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाये व शपथ ग्रहण कार्यक्रम को वरीयता के आधार पर पूर्वान्ह् में आयोजित कराये।
जिलाधिकारी ने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य इसके कारण आम जनता को हो रहे कष्टों का उल्लेख करके तथा आतंक/हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का उल्लेख करके युवकों को आतंक/हिंसा के दायरे से दूर रखना है। इसलिये विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में वाद-विवाद/चर्चायें आयोजित किया जाये। आतंक एवं हिंसा के खतरे के संबन्ध में परिचर्चा/सेमिनार, व्याख्यान आदि आयोजित किया जाये। पोस्टर और पंपलेट लगाने सहित मीडिया/समाचार पत्रों, पत्र-पत्रकाओं, आकाशवाणी और दूरदर्शन आदि के माध्यम से उचित अभिव्यक्ति प्रस्तुत करके आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध जन-जागृति लाने के दृढ़ और निरंतर अभियान चलाया जाए। साथ ही स्वयं सेवी संगठनों, सामाजिक और सांस्कृतिक निकायों को व्याख्यानों, चर्चाओं, परिचर्चाओं, संगीत एवं कविता पाठ आदि के द्वारा नियन्त्रण किया जा सकता है। उन्होंने जनपपदवासियों को सहनशीलता एवं अहिंसा की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुये निष्ठापूर्वक शपथ लेने तथा आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध व एक-दूसरे को इसके प्रति जनजागरूकता लाने व प्रेरित करने को कहा है।आम जनमानस को यह देखना होगा कि किसी भी आंदोलन मे न तो हिंसा को कोई स्थान मिले और न ही सरकारी सम्पति को क्षति पहुंचे क्यों कि सरकारी सम्पति की क्षति राष्ट्र की क्षति है।हरहाल मे राष्ट्र मे भाईचारा बनाये रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है।
————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *