Home > राष्ट्रीय समाचार > बलरामपुर मे बलात्कार का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार हुआ

बलरामपुर मे बलात्कार का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार हुआ

इकबाल खान
बलरामपुर।दिनांक 8 जुलाई 2019 को वादी पृथ्वीराज शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी थाना कोतवाली नगर बलरामपुर ने सूचना दिया कि मेरी बेटी जो अक्सर बीमार रहती है , के लिए पूजा पाठ कराने हेतु दिनांक 8 जुलाई 2019 की बीती रात 11:30 बजे पूजा पाठ कराने के लिए फूलचंद पुत्र बंशीधर दिवेदी निवासी ताजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा को घर बुलाया था । पूजा पाठ के दौरान ही फूलचंद दिवेदी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि कुछ मंत्रों का जाप तुम्हारी लड़की को करनी है जिसे वहां अकेले ही करेगी । अतः सभी लोग कमरे से बाहर चले जाएं । सभी परिवार के सदस्यों के कमरे से जाने के बाद तंत्र मंत्र करके तांत्रिक ने लड़की को बेहोश कर दिया जिसके पश्चात उसके साथ बलात्कार किया ।
इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 246/19 धारा 376 आईपीसी फूलचंद द्विवेदी उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 10 जुलाई 2019 को कहीं भागने की फिराक में जा रहे उक्त तांत्रिक को समय करीब सुबह 7:30 बजे अंबेडकर तिराहा बलरामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *