Home > पूर्वी उ०प्र० > एंड्रायड मोबाइल से कार्य के लिए तकनीकी रूप से सबल बन रहीं हैं कार्यकत्रियां

एंड्रायड मोबाइल से कार्य के लिए तकनीकी रूप से सबल बन रहीं हैं कार्यकत्रियां

बलरामपुर । गैसड़ी ब्लाक में आईसीडीएस कैस आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में चैथे चरण के अंतिम सत्र का शुभारम्भ किया गया। 6 सेक्टरों में आयोजित प्रशिक्षण के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पूरक पोषक आहार, दैनिक आहार रिकार्ड बनाना, टीएचआर फार्म का अभ्यास व एप्लीकेशन में डाटा फीड करने की विस्तार से जानकारी दी गई।
मंगलवार को प्राइमरी स्कूल गैसड़ी में शुरू हुए प्रशिक्षण के दौरान सीडीपीओ गरिमा श्रीवास्तव ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों को आईसीडीएस-कैस (कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर) एप्लीकेशन पर काम करने के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप्लीकेशन से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां तकनीकी रूप से सक्षम हो पाएंगी। इस एप्लिकेशन को मोबाइल में डालने के बाद कार्यकत्री को रजिस्टर संभालने से छुटकारा तो मिलेगा एवं इससे आईसीडीएस की अन्य गतिविधियों की मॉनीटरिंग में भी आसानी हो जाएगी। यह एप्लिकेशन हमेशा अपडेट रहेगा जिससे कार्यक्रमों को आयोजित करने में विशेष मदद मिलेगी। 11 रजिस्टरों में 10 रजिस्टर ऑनलाइन होने से आंगनवाड़ी सेविकाओं को सेवा प्रदायगी पर अधिक ध्यान देने के लिए अतिरिक्त समय भी मिल पाएगा।
सुपरवाईजर व प्रशिक्षक शीला, अनीता, अंजू व शर्मा देवी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया कि आईसीडीएस कैस एप्लीकेशन से आईसीडीएस सेवाओं की ऑनलाइन एंट्री शुरू होगी जिससे प्रदान की जाने वाली सेवाओं के कुशल प्रबंधन के साथ उन सेवाओं की ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने में आसानी होगी। इससे प्रदान की जाने वाली सेवाओं को सशक्त करने में मदद तो मिलेगी ही साथ में पोषाहार परिणामों की रियल टाइम मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी। प्रशिक्षक किरन व चित्रा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों को पूरक पोषाहार वितरण को लेकर कई सवाल भी किए और बताया कि कैसे टेक होम राशन प्राप्त करने के दिनों की कुल संख्या के अनुसार घटते क्रम में तैयार करना है। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समूह में बांटकर टीएचआर फार्म भरने का अभ्यास भी कराया गया। गैसड़ी ब्लाक के मदरहवा, इटवा चैराहा तुलसीपुर, भोजपुर संतरी, महुआ, बिजुरिया और प्राइमरी स्कूल गैसड़ी में कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस दौरान 6 सेक्टर में प्रशिक्षण के दौरान करीब 219 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *