Home > राष्ट्रीय समाचार > नगर पालिका परिषद मिश्रित के जिम्मेदार नियम बिरुध्द करा रहे मकानों की तोड़ फोड़ ।

नगर पालिका परिषद मिश्रित के जिम्मेदार नियम बिरुध्द करा रहे मकानों की तोड़ फोड़ ।

सीतापुर। नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी व कार्यदाई संस्था के ठेकेदार व्दारा धर्मशाला चौराहा से रेलवे स्टेशन तक मुख्य मंत्री दिव्य योजना के अंतर्गत 12 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य कराने हेतु रोड के किनारे स्थित मकानों में तोड़ फोड़ का कार्य कराया जा रहा है । इन ग्रह स्वामियों का आरोप है । कि जो रसूखदार लोग है । उनके मकानों में कोई तोड़ फोड़ नही की जा रही है । जो गरीब लोग है । उनके मकान तोड़ कर घर से बेघर किया जा रहा है । ग्रह स्वामियों का आरोप है । कि नगर पालिका परिषद व कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार उनको कोई अग्रिम सूचना नोटिस आदि नही दी है । नगर पालिका के जेई और कार्यदाई संस्था के ठेकेदार नियम बिरुध्द तोड़ फोड़ का कार्य करा रहे है । कार्य स्थल पर अभी तक कोई प्रांकलन वोर्ड तक नही लगा है । जिससे किसी भी ब्यक्ति को यह जानकारी नही हो पा रही कि इस सड़क की लागत क्या है । और सड़क किस मानक की निर्मित होनी है । इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लाल चंद मौर्य से बात की गई तो उन्होने बताया है । धर्मशाला चौराहा से रेलवे स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जाना है । सड़क के दोनो तरफ का अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है । किसी ग्रह स्वामी की इमांरत सड़क में नही आ रही है । अवैध बने चबूतरे , छज्जा आदि तोड़े जा रहे है ।
(श्री प्रकाश गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *