Home > राष्ट्रीय समाचार > जातियों के तानेबाने को तोड़कर हीए बहुजन समाज अपने पैरो पर खड़ा हो सकता है रू लक्ष्य

जातियों के तानेबाने को तोड़कर हीए बहुजन समाज अपने पैरो पर खड़ा हो सकता है रू लक्ष्य

गौतम बुद्धनगरए ग्रेटर नॉएडा ,, लक्ष्य की गौतम बुद्धनगर टीम ने बहुजन जनजागरणष् अभियान के तहत एक भीमचर्चा का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्धनगर के ग्रेटर नॉएडा में स्थित संघमित्रा बौद्ध जी के निवास पर किया | जातियों के तानेबाने को तोड़कर ही बहुजन समाज अपने पैरो पर खड़ा हो सकता है द्य हजारो वर्षो से दूषित मानशिकता वाले लोगो ने अपने स्वार्थ के चलते बहुजन समाज के लोगो को हजारो जातियों में बाटकर रखा हुआ है और हम लोग भी अपनी अपनी जातियों में फसकर मस्त हो गए है और शायद इसीलिए हम लोग अभी तक बहुजन समाज की ताकत को पहचानने में विफल रहे है और परिणाम स्वरूप हम लोग इन जातियों के तानेबाने को नहीं तोड़ पाए है और जिसके कारण बहुजन समाज में मजबूत भाईचारा नहीं बन पाया है और परिणाम हम सब के सामने है कि एक बहुत बड़ा समाज दयनीय स्थित में है और दुसरो की दया दृष्टि पर जीवन जी रहा हैद्य यह बात लखनऊ से आईं लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतमए रेखा आर्या व मुन्नी बौद्ध ने अपनी चर्चा के दौरान कही | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगो को बस एक छोटी से बात को समझना है और उसके जीवन में उजाला ही उजाला हो जायेगा और यह बात हमारे महापुरुषों व् संतो ने समय समय पर कही है और वह कि हम अपनी जातियों के तानेबाने को तोड़कर समाज में एक मजबूत भाईचारा बनाये और हमारे सारे अधिकार अपने आप चलकर हमारे पास आ जायेंगे | लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता केण् पीण् गौतम व छब्त् प्रभारी गंगा लाल गौतम ने लक्ष्य की भविष्य की रणनीति को विस्तार से समझाया और लोगो ने लक्ष्य के कार्यो की जोरदार प्रशंसा करते हुएए उसको गौतम बुद्ध नगर जिले में मजबूत करने की बात कही | इस भीम चर्चा में संघमित्रा बौद्धए मीर सिंहए टिंकल सागरए सरोज कुमारीए विनय कुमारए अर्जुन गौतमए आदित्य गौतमए रंजीत गौतमए अरविन्द भास्करए आकांक्षा वरुणए ख़ुशी वरुणए तारा चंदए वीरेंद्र सिंहए श्रीचंद बौद्धए धनेश बौद्ध व् एसण्पीण् आनंद ने भी सम्बोधन किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *