Home > मध्य प्रदेश > उत्कृष्ट विवेचना के लिए पुलिस अधिकारियों तथा अभियोजन अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

उत्कृष्ट विवेचना के लिए पुलिस अधिकारियों तथा अभियोजन अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

वैढ़न,सिंगरौली। उत्कृष्ट विवेचना के लिए नामांकित पुलिस अधिकारियों एवं अभियोजन अधिकारियों को एनसीएल निगाही परियोजना स्थित कम्पोजिट बिल्डिंग में मंगलवार की शाम को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया समारोह में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री टी.के. विद्यार्थी द्वारा निरीक्षक शंखधर द्विवेदी थाना प्रभारी सरई को अप. क्र. ३९८/१६ धारा ३०२ भादवि चिन्हित अपराध दिनंक ०५/०४/१९ सजा मृतक रामलखन व छोटी की हत्या के लिए पृथक पृथक आजीवन कारावास के सम्मानित किया गया वहीं निरीक्षक मनीष त्रिपाठी थाना प्रभारी मोरवा को अप. क्र. ३२७/१८ धारा ३०२ भादवि. दिनांक २४/०१/२० सजा आजीवन कारावास के सम्मानित किया गया निरीक्षक यूपी सिंह थाना प्रभारी नवानगर को अप. क्र. १२१/१८ धारा ३०२,२०१ भादवि दिनांक २०/०३/२० सजा आजीवन कारावास में उत्कृष्ट विवेचना के सम्मानित किया गया साथ ही निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी वैढ़न को अप क्र. १६९/१९ धारा ३४(२)आबकारी एक्ट दिनांक २४/१२/१९ सजा ०१-०१ वर्ष का कारावास में उत्कृष्ट विवेचना के लिए सम्मानित किया गया। निरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी बरगवां को अप. क्र. २५८/१८ धारा ३०२ भादवि दिनांक १८/०२/२० सजा आजीवन कारावास में उत्कृष्ट विवेचना के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सउनि श्री शिवकुमार द्विवेदी थाना सरई को अप.क्र. ३२७/१८ धारा ३०२ दिनांक २४/०१/२० आजीवन कारावास के लिए तथा प्रआर अरविन्द द्विवेदी को अप. क्र. ३४८/१९ धारा ३२६ भादवि दिनांक १३/०२/२० सजा ३७३ दिवस कारावास एवं ३००० रूपये का अर्थदण्ड में उत्कृष्ट विवेचना के लिए सम्मानित किया गया इसके साथ ही जिला अभियोजन अधिकारी महेन्द्र सिंह गौतम को थाना नवानगर के अपराध क्रमांक ४१/१७ धारा ३०२, २०१ भादवि चिन्हित अपराध व थाना लंघाडोल के अपराध क्रमांक ८२/१७ धारा ३०२ भादवि चिन्हित अपराध में दोनों मामलों में आजीवन कारावास दिलाये जाने हेतु उत्कृष्ट विवेचना के लिए सम्मानित किया गया। जीपी संतोष पाठक को अप क्र. ३९८/१६ धारा ३०२ भादवि चिन्हित अपराध दिनांक ०५/०४/१९ सजा मृतक रामलखन व छोटी की हत्या के लिए पृथक पृथक आजीवन कारावास में उत्कृष्ट विवेचना के लिए सम्मानित किया गया। एजीपी बालमुकुद सिंह को अप. क्रमांक १२१/१८ धारा ३०२, २०१ भादवि दिनांक २०/०३/२० सजा आजीवन कारावास व वैज्ञानिक अधिकारी शिवनाथ मरावी व प्रआर नरेन्द्र सिंह बघेल को अपक्र. १२१२/१८ धारा ३०२, २०१ भादवि व अप क्रमांक १२१/१८ धारा ३०२, २०१ भादवि दिनांक २०/०३/२० सजा आजीवन कारावास में उत्कृष्ट विवेचना के लिए पुलिस अधिक्षक सिंगरौली द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *