Home > मध्य प्रदेश > हल्की सी बारिश में चारबाग हुआ पानी-पानी

हल्की सी बारिश में चारबाग हुआ पानी-पानी


हजरतगंज सहित शहर के अनेक हिस्सों में जल भराव की स्थिति | कोई कैसे कहे कि मुस्कराइये कि आप लखनऊ में है
लखनऊ। एक तरफ राज्य सरकार के मंत्री जी का आदेश है कि बरसात शुरू होने के पहले जल भराव को रोकने के लिये नालियों व नालों की सफाई का कार्य पूरा हो जाय और प्रशासन भी कागजों पर हर बार की तरह अपनी तैयारियों में जुट भी गया है। परन्तु बिन मौसम की हुयी हल्की सी बारिश ने नगर निगम की कलई खोल दी है कि बारिश से निपटने की उसकी क्या तैयारी है। हल्की सी बारिश में ही चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर जल-भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी यही हाल कैब-वे का रहा जो बताने के लिये काफी है कि यहाॅ नालियों और नाले की सफाई किस तरह से की गयी है। इस जल भराव से स्टेशन आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जब चारबाग रेलवे स्टंशन जैसी महत्वपूर्ण जगह का यह हाल है तो बाकी इलाकों की कल्पना ही की जा सकती है। अब कोई कैसे कहै कि मुस्कराइये कि आप लखनऊ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *