Home > मध्य प्रदेश > टीकाकरण के प्रति महिलाओं में दिखा भारी उत्साह

टीकाकरण के प्रति महिलाओं में दिखा भारी उत्साह

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश | सिंगरौली विद्युत गृह में कोविड-19 के टीकाकरण के प्रति महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है टीकाकरण के पहले दूसरे दिन विद्युत गृह के कर्मचारी अथवा नौकरी पेशा से जुड़ी या जागरूक महिलाएं ही टीकाकरण के लिए केन्द्र पर उपस्थित हुई इसके इतर टीकाकरण के चैथे दिन ग्रामिण तथा महिला श्रमिक के रूप में कार्यरत एवं कम पढ़ी लिखी महिलाओं के साथ गृहणियों ने टीकाकरण के प्रति भारी उत्साह दिखाया इंन्द्रप्रस्थ क्लब में चल रहे टीकाकरण अभियान का चैथे दिन इंद्रप्रस्थ क्लब में उपस्थित महिलाओं की संख्या को देखते हुए ऐसा आभास हो रहा था जैसे यह दिवस उनके लिए सुरक्षित रखा गया हो
इस दौरान इन्द्रप्रस्थ क्लब पहुॅची जन संपर्क अनुभाग के टीम को अपने अनुभवों को रखते हुए टीकाकरण अभियान को जीवन रक्षा अभियान बताया टीकाकरण अभियान के उनके अनुभवों से परचित होते है टीकाकरण के लिए आयी श्रीमती स्वाती गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण के लिये आने पर मुझे अटपटा लग रहा था पर इंन्द्रप्रस्थ क्लब जो कि इस समय आर्दश टीकाकरण के रूप में संचालित हो रहा है टीकारण बड़े आसानी से हो रहा है इन्होंने दूसरे लोगों को भी यथाशीघ्र टीकाकरण कराने के लिए अनुरोध और उत्साहित किया है लगभग सभी लाभार्थियों ने टीकाकरण की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया टीकाकरण के लिए आयी श्रीमती विनिता ने टीका लगवाने के बाद क्षेत्रवासियों को भी टीकाकरण का अनुरोध किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *