Home > मध्य प्रदेश > ठेकेदार की चल रही मनमानी

ठेकेदार की चल रही मनमानी

ग्रामीणो के सुझाव सुनते ही ठेकेदार दिखाते है पुलिस का धौस वही रसुखदारी लगते है बताने””हमे नही पहचानते हो मै कौन हु समझे ना
अजय द्विवेदी
सिंगरौली | सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र गन्नई में जहां पर शासकीय चिकित्सालय भवन निर्माण ठेकेदार संजय बैस शहडोल द्वारा करवाया जा रहा है जिसकी लागत 1.35 करोड रुपए है जिसकी कार्य गुणवत्ता मे लापरवाही साथ ही मजदूरों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा मजदूरी ₹150 प्रतिदिन की दर से दिया जा रहा है बेवस मजदूर काम करने को है मजबूर साथ ही गांव वालों ने आरोप लगया कि बाउंड्री निर्माण कार्य लापरवाही पूर्वक कराया गया है
कार्य की गुणवत्ता को देखने के लिए उपयंत्री साइड पर कभी नहीं आते हैं
विकास का दावा झूठा
आदिवासियों के नाम तरह तरह की योजनाएं बनाकर सरकार भ्रष्टाचार कर रही है। वहीं विकास का झूठा दावा कर प्रदेशवासियों के साथ छलावा कर रही है। जनता इस बात को समझ गई है, आगामी चुनाव में मतदान के जरिए इसका जवाब मध्य प्रदेश सरकार को देगी। पूर्व में बने हुए तीन तीन भवन पूर्णरूपेण से हो गए क्षतिग्रस्त , खबर के माध्यम से कई बार कराया जा चुका है अवगत, लेकिन शासन-प्रशासन किसी भी प्रकार की ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही न करके सरकारी पैसों का दुरुपयोग करवा रही है ! जिला प्रशासन के समक्ष की गई थी शिकायत देवसर पुर्व एस डी एम महोदय को सौपी गई थी जाच आज तक नही हुई कार्यवाही आखिरकार क्या है मामला
इनका कहना
*सरई में हो रहे चिकित्सालय भवन निर्माण का कार्य एनसीएल के सीएसआर मदद से हो रहा है जिसकी देखरेख एनसीएल के अधिकारी ही कर रहे हैं अगर गुणवत्ता की कमी या मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है तो इसकी जल्द ही जांच कराकर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और गुणवत्तायुक्त निर्माण का आदेश दिया जाएगा।
*आर के श्रीवास्तव सीएमएचओ बैढन सिंगरौली*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *