Home > मध्य प्रदेश > थाली बजाकर शिवसेना ने किया मुख्यमंत्री का विरोध

थाली बजाकर शिवसेना ने किया मुख्यमंत्री का विरोध

मध्य प्रदेश। कोरोना के शुरुआती दौर में जनता कर्फ़्यू के सफलता व कोरोना को दूर भगाने हेतु प्रधानमंत्री की अपील पर पूरे देश मे लोगों ने थाली बजाई थी समर्थन मे तब से ये थाली बजाने का सिलसिला अब विरोध प्रकट करने में भी आजमाया जाने लगा है प्रदेश में कुछ जगह उपचुनाव होने की तैयारियों में शिवराज सरकार लग गयी है और हर दिन कुछ न कुछ योजनाओं को जनता के सामने ला रही है। लेकिन मूलभूत मुद्दों से यह सरकार लोगों को गुमराह कर रही है जिसका आरोप शिवसेना पार्टी ने लगाया है। शिवसेना ने माजन मोड़ चौराहे पर पैदल मार्च कर थाली घंटी बजा कर शिवराज सरकार का विरोध किया और आरोप लगाया कि शिवराज सरकार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में पूरी तरह से नाकामयाब रही है और केवल यह सरकार उपचुनाव के कारण लोकलुभावन वादे कर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। शिवसेना जिला प्रमुख बी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि हम लोगो ने 14 सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम जिले में बढ़ रही बेरोजगारी पर ज्ञापन सौंपा था जिला प्रशासन को लेकिन आज के तारीख तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे मुख्यमंत्री के विरोध में समस्त शिवसैनिक सड़क पर थाली बजाकर विरोध प्रकट किए हैं। हमारी मांग है कि ये थाली की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचे और जिले के ऑटो चालक, ठेला लगाने वालों को व फेरी लगाने वालों को ये सरकार 10 हजार की आर्थिक बेरोजगारी भत्ता दे ताकि इनका जीविका ठीक ढंग से पटरी पर लौट सके। इस अवसर पर शिवसेना रीवा संभाग प्रवक्ता बीएन त्रिपाठी जिला प्रमुख वीरेंद्र श्रीवास्तव, महासचिव सुरेश बराठे, उमाशंकर तिवारी ऑटोसेना जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा युवसेना जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह ,ए.के चौबे धर्मेंद्र, विजय जयसवाल संतोष शर्मा, बलदेव,राजेश एवम अन्य समस्त शिवसैनिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *