Home > मध्य प्रदेश > स्व.धीरूभाई अंबानी के जन्म दिवस पर सासन कोल माइंस मे मिनी मैराथन तथा रक्तदान का हुआ आयोजन

स्व.धीरूभाई अंबानी के जन्म दिवस पर सासन कोल माइंस मे मिनी मैराथन तथा रक्तदान का हुआ आयोजन

रक्तदान षिविर मे 50 यूनिट रक्त, रेड क्राॅस ब्लड बैंक को दिया दान
‘‘फिटनेस इज आवर थेरेपी‘‘ (फिटनेस ही अपना उपचार) रही दौड़ की थीम
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। पांच कटेगरी मे कुल 5.27 कि.मी. की दौड़ का हुआ आयोजन रिलायंस ग्रुप के संस्थापन स्व. धीरूभाई अंबानी के जन्म दिवस पर सासन पावर की कोयला खदान मुहेर एवं मुहेर अमलोरी विस्तार परियोजना मे ‘‘फिटनेस इज आवर थेरेपी‘‘ फिटनेस ही अपना उपचार नाम से 5.27 किलोमीटर की दौड़ तथा रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया। मिनी मैराथन मे 210 से अधिक प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया जबकि रक्तदान शिविर मे परियोजना के कमर्चारियो ने काफी जोष दिखाया और 60 से अधिक स्वयंसेवको ने नामांकन कर 50 यूनिट रक्त रेड क्राॅस ब्लड बैंक को जनहित के लिये सौंपा मिनी मैराथन को परियोजना के डायरेक्टर उमेष महतो, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मिनी महतो और प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्यो ने हेलीपैड ग्राउन्ड से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया इस दौड़ मे भाग लेने वालों का उत्साह देखने लायक था हेलीपैड से प्रारंभ होकर स्टोर, डी.डी.यू. मेन गेट से टी.एच 04 और फिर वापस हेलीपैड तक के रास्ते पर वालेंटियरों द्वारा पानी, ग्यूकोज, प्राथमिक उपचार इत्यादि की उत्तम व्यवस्था दी जा रही थी कायर्क्रम में नारायणी महिला मण्डल, कमर्चारियों के बच्चों, श्रमिकों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया दौड़ की समाप्ति पर सेल्फी, ग्रुप सेल्फी और जलपान का दौर चला और आयोजक मण्डल द्वारा विजेताओं को ट्राफी, सटिर्फिकेट से नवाज़ा गया। विजेताओं में श्रमिक श्रेणी से क्रमषः दीपक राजपूत, प्रमोद प्रजापति, दिनेष कोल तथा महिला (18 आयु) में आषा द्विवेदी, आयुषी प्रियदषिर्नी, दीपिका शाहू, अस्मिता दुबे और महिला 45 आयु में मिनी महतो, अन्नपूणार् राय, रेखा कुमारी, विजया भारती तथा पुरूष 18़आयु मे लालबाबू साकेत, संजीव कुमार सिंह, रवीष कुमार, पुरूष 45़आयु में जय कुमार पाण्डेय, जवाहर सिंह, संजय कुमार सेंगर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेता रहे दौड़ के समापन पर एडमिन विभाग द्वारा समस्त प्रतिभागियों को सुरूचिपूणर् जलपान कराया गया। स्व. धीरूभाई अंबानी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित इन शानदार कायर्क्रमो पर महतो द्वारा देष के महान उद्योगपति और रिलायंस समूह के संस्थापक को याद किया और श्रद्धा सुमन अपिर्त की तथा खेल-संस्कृति कमेटी, सी.एस.आर., मेडिकल टीम को इन सफल कायर्क्रमो की बधाई दी उमेश महतो ने अपने उद्बोधन में कोरोना के बाद इस तरह के आयोजन और फिटनेस पर बल दिया और कहा कि ये खेलकूद और दौड़ जीवन मे एक नई उपचार और उत्साह पैदा करने वाले होंगे तथा रक्तदान जैसे पुनीत कायर् से जरूरतमंदो को जीवन दान मिलेगा। स्व. धीरूभाई अंबानी जी को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कायर्क्रम में माइंस एजेन्ट/टेक , प्रमुख मनोज कुमार सिंह, माइंस मैनेजर/ आपरेषन प्रमुख ऋषि श्रीवास्तव, एच.ई.एम.एम. मेंट. प्रमुख संजय कुमार एवं ड्रैगलाइन मेंटेनेंस प्रमुख संजीव सिन्हा इत्यादि वरिष्ट अधिकारी की उपस्थिति रही कायर्क्रम के सफल आयोजन में खेल एवं सांस्कृतिक कमेटी के जयंत कुमार सिंह, मुद्धू निवास, एडमिन के आषुतोष मिश्रा, फायर एवं सेक्युरिटी के शंकर सिंह परिहार,रेड क्राॅस के डा.आर.डी. द्विवेदी तथा सी.एस.आर. मेडिकल के फुजैल अहमद तथा डा. माॅझी तथा उनकी टीम इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *