Home > मध्य प्रदेश > सिंगरौली के युवाओं में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने का बढ़ा रुझान

सिंगरौली के युवाओं में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने का बढ़ा रुझान

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। पूरे सिंगरौली जिले में इन दिनों वेक्सीनेशन अभियान अपने चरम पर है और अब कोरोना वायरस के खिलाफ युवा भी मैदान में उतर गए हैं। कोरोना की स्थिति को देखते हुए और तीसरी लहर की संभावना भी प्रबल होने के चलते वैक्सीन लगवाने के प्रति यहां के युवाओं का रुझान बढ़ा है। जिले में स्थापित सभी वेक्सीनेशन सेंटर में कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रहे युवाओं की भीड़ देखकर यही पुष्टि होती है बीते दिवस दोपहर एक बजे तक एंटीपीसी एवं अन्य सेंटर स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग 114 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई। जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा था उतना ही लोगों में कोरोना वैक्‍सीन लगाने के लिए जोश भी बढ़ा रहा है अब तो युवाओं को भी इसका टीका लग रहा है। रोज उत्‍साह के साथ लंबी लाइन में लगकर वे टीकाकरण करा रहे हैं। लाइनों में युवाओं को देखकर लगता है कि उन्‍होंने तो कोरोना को मात देने की ठान ली है युवाओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वैक्सीन लगवाने के लिए जैसे ही स्लॉट खुलता है थोड़ी देर बाद बुकिंग बंद हो जाती है जिले के कई वेक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे युवाओं में अमित पांडे एवं अजय द्विवेदी ने वेक्सीन लगवाने के बाद अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वेक्सीन से किसी भी प्रकार घबराने की जरूरत नहीं इसके लगने पर किसी प्रकार का दर्द महसूस नहीं हुआ इसलिये सभी लोग इस महामारी से बचने वेक्सीन अवश्य लगवाए और दूसरों को भी समझाए की कोरोना से बचने एकमात्र उपाय वेक्सीनेशन ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *