Home > मध्य प्रदेश > सिंगरोली मध्य प्रदेश समाचार

सिंगरोली मध्य प्रदेश समाचार

सुरक्षा एजेन्सी संचालक को जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में उपस्थित होने के दिए गए निर्देष
अमित पान्डेय
सिंगरौली बैढ़न- जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सुरंक्षा एजेन्सी गार्ड फूलचंद निसाद द्वारा की गई सीकायत को संज्ञान में लेते हुए सुरंक्षा एजेन्सी संचालक अनिल प्रकाष त्यागी को 11 जनवरी 2018 को न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने हेतु निर्देषित किया है ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर की जनसुनवाई 02.01.2018 को सुरंक्षा गार्ड फूलचंद निसाद ने इस आषय की सीकायत की थी की वह सुरंक्षा एजेन्सी में सुरंक्षा गार्ड के रूप मे कार्य करता है सुरंक्षा एजेंन्सी संचालक द्वारा विगत 4 माह से उसका वेतन नही दिया जा रहा है और पिछला पीएफ का पैसा भी जमां नही कराया गया है।यह सुरंक्षा ऐजन्सी एनटीपीसी टाउनसीप विन्ध्याचल परियोजना में संचालित है सुरंक्षा एजेन्सी के प्रबंधक अनिल प्रकाष त्यागी के द्वारा वेतन देने हेतु कर्मचारियों से एटीएम जमा कराया जाता है और उसके खाते से पैसे निकाल लिए जाते है और कार्य करने वाले को वेतन नही दिया जा रहा है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरंक्षा एजेन्सी संचालक अनिल प्रकाष त्यागी को 11 जनवरी को न्यायालय जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित होकर कारण बताने हेतु निर्देषित किया गया है कि क्यो ना आप के द्वारा किए गए अपराधो के लिए आप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर विधि अनुसार कार्यवाही की जाय।
अपने अपने मुख्यालयों के सूचना पटल पर हल्का पटवारी व राजस्व निरीक्षक को देनी पड़ेगी दस्तक
अमित पान्डेय
सिंगरौली बैढ़न | कलेक्टर अनुराग चौधरी के द्वारा जिलें के समस्त राजस्व निरीक्षको एवं हल्का पटवारियों को इस आषय का निर्देष जारी किया गया है कि जनता से समय पर एवं सुविधा जनक मिलने हेतु अपने अपने मुख्यालायो में अनिवार्य रूप से अपना नाम मोबाईल नम्बर एवं दिन का उल्लेख करेगे।जिससे आम जन को बिना भटके राजस्व निरिक्षको एवं पटवारियो से मिलकर अपने आवष्यक कार्यो को करा सके या अपने अपनी जानकारियां प्राप्त कर सके।विदित हो कि कलेक्टर के द्वारा किए जा रहे क्षेत्रिय भ्रमणो एवं सप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान तथ्य संज्ञान में आया कि क्षेत्रिय राजस्व अधिकारी कर्मचारी आम जनता की विभिन्न समस्याओ की सुनवाई एवं निराकरण हेतु उपलब्ध नही हो पाते है जिससे आम जन को अपने आवष्यक कार्यो के लिए भटकना पड़ता है।आम जनता से अधिकारियो में क्षेत्रिय राजस्व निरिक्षको एवं हल्का पटवारी का आम जनता से सपर्म्क बना रहे और उनके क्षेत्रिय मूख्यालय में उपस्थित रहने तथा मुख्यालय से बाहर रहने की स्थिति से इस सूचना पटल के माध्यम से आम जन को जानकारी सहजता से उपलब्ध होती रहे।कलेक्टर के द्वारा यह भी निर्देष दिया गया कि मेरे भ्रमण के दौरान यदि संबंधितों के सूचना पटल अंकित नही पाये गए मुख्यालयों पर तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएंगी।
अब अधिकारियों को भी सूचना पटल मुख्यालय में रहने एवं बाहर रहने की देनी होगी जानकारी*
अमित पान्डेय
सिंगरौली बैढ़न | कलेक्टर अनुराग चौधरी के द्वारा एक आदर्ष राजस्व व्यवस्था की स्थापना हेतु जिसके तहत आम नागरिक अधिकारियों से मिल सके उक्त तथ्य को संज्ञान में लेते हुये यह निर्देष दिया है कि जिले के समस्त अधिकारियों को इस आषय का निर्देष जारी किए है कि अधिकारी आम जनता की विभिन्न समस्याओं को आसानी से सुन सके एवं उसका निराकरण सही समय पर किया जा सके नागरिकों को भटकना न पड़े जिसके लिए यह व्यवस्था सुनिष्चित किया जाय कि सभी जिला अधिकारी अपने मुख्यालय कार्यालय के बाहर एक सूचना पटल लगाए जिसमें उनका नाम एवं कार्यालय में आम जनता की समस्याओ को सुनने का दिवस के साथ साथ मुख्यालय से बाहर जाने की जानकारी अनिवार्य रूप से अंकित करेगे।कलेक्टर के द्वारा यह भी निर्देष दिया गया है कि नियत किये गए दिनो में अनिवार्य रूप से संबंधित अधिकारी अपने कार्योलयो में उपस्थित रहेग। जिसमें शासकीय दायित्वों अलावा आम जनता से प्राप्त होने वाली समस्याओं का भी निराकरण सुनिष्चित करे।
यूआईएन पाना अनिवार्य होगा समस्त पंजीकृत सस्त्र लाइसेंस धारियों को
अमित पान्डेय
सिंगरौली बैढ़न | शासन से प्राप्त निर्देषों के अनुसार जिलें में पंजीकृत समस्त शस्त्र लायसेंसों को नेषनल डाटावेस आफ आर्मस् लायसेंय में अपलोड किया जाकर जनरेट किया जाना है जिसके तहत जिला दण्डाधिकारी अनुराग चौधरी के द्वारा जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस धारको को अवगत कराया गया है कि 15 दिवस के भीतर जिला कार्यालय के शस्त्र शाखा में उपस्थित होकर अपना यूआईएन प्राप्त करे नियत समय सीमा के उपरान्त ऐसे समस्त शस्त्र लायसेंस जिनमें यूआईएन अंकित नही होगा वे निरस्त माने जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *