Home > मध्य प्रदेश > संस्थागत प्रसव के बारे में सरपंचों से भी ले जानकारीः कलेक्टर अनुराग चौधरी

संस्थागत प्रसव के बारे में सरपंचों से भी ले जानकारीः कलेक्टर अनुराग चौधरी

सिंगरौली | प्रत्येक पंचायतों के हर गाव में एक तालाब हो तथा संस्थागत प्रसव की जानकारी प्रत्येक पंचायातों के सरपंचो से भी लिया जाय उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर अनुराग चौधरी के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को दिया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर शिवपाल सिंह,संयुक्त कलेक्टर सीताराम प्रधान, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, राजेश शुक्ला,सहित जिला के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्प लाईन एवं जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकरण की समीक्षा विभागवर करने के पश्चात निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर आवेदन पत्रो निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे तथा शासन से प्राप्त पत्रो के तारतम्य मे दिए गए निर्देशों एवं चाही गई जापकारियों को समय पर उपलंब्ध कराने का निर्देश दिया गया।एवं सभी विभागों के योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चत निर्देश दिए कि हर पंचायत के प्रत्येक गाव में कम से कम एक तालाब हो इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने रिपोर्ट अगले बैठक में प्रस्तुत करे।
सरपंचो से भी ले जानकारी
जिलें में संस्थागत प्रसव एवं गर्भवती महिलाओं का चार बार चेकअप एवं उन्हे दिए जाने वाले पौष्टीक आहार तथा आगनवाड़ी केन्द्रों में छोटे बच्चों की मालिष हो रही है या नही केन्द्र में दर्ज बच्चों में से कितने केन्द्र में आ रहे है इन विंदुओं की जानकारी संबंधित पंचायतों के सरपंचों से भी लिया जाय।वही मुख्यमंत्री स्वारोगार योजना युवा उद्यमी योजना के प्रकरणों की जानकारी ली गई एवं प्रकरणों की स्वीकृती समय पर किए जाने हेतु निर्देष दिया गया ।प्रत्येक जनपदो में उज्जवला योजना हेतु कैम्प आयोजित करेः
कलेक्टर के द्वारा जिला खद्य आपुर्ति अधिकारी को निर्देष दिये कि प्रत्येक जनपदों में उज्जवला योजना के सफल क्रियान्वन हेतु एक एक कैम्प आयोजित करे आयोजन के तिथियों की जानकारी से अवगत कराया जाय तथा कैम्प में अधिक से अधिक पात्र हितग्रहियों को लाभ प्रदान करे इसके लिए पहले से प्रचार प्रसार भी कराया जाय।
सौभाग्य योजना के कार्य में प्रगति लायेः-
कलेक्टर के द्वारा सौभाग्य योजना के तहत दिए जाने वाले विद्युत कनेक्शन के प्रगति की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान कार्यपालन यंत्री को निर्देष दिया गया कि प्रगति की जानकारी मुझे प्रत्येक माह में दिया जाय एवं कार्य में गति लाए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करे।
डीएमएफ मद से चल रहे निर्माण कार्यो की किए समीक्षाः-
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों को डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि समस्त कार्य गुणवंत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराए एवं कार्य को संम्पादित कर रही ऐजन्सी चल रहे निर्माण कार्य को फोटोग्राफ्स के साथ वर्तमान स्थित से मुझे अवगत कराऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *