Home > मध्य प्रदेश > पुलिस का भय दिखाकर आदिवासी बुजुर्ग से जबरदस्ती पैसा मांगने वाले फरार तीनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का भय दिखाकर आदिवासी बुजुर्ग से जबरदस्ती पैसा मांगने वाले फरार तीनों आरोपी गिरफ्तार

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक बुजुर्ग दंपत्ति को जबरदस्ती सहकारिता बैंक से पैसा निकलवाने का जोर दे रहे हैं। इस पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा बैंक पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें दो आरोपी तो उसी समय गिरफ्तार हो गए थे। किंतु तीन भागने में सफल हुए थे जिन्हें आज गिरफ्तार किया गया। पीड़ित राम दुलारे सिंह गौड़ उम्र 60 वर्ष निवासी कुशवाह से जब थाना मोरवा लाकर घटना के संबंध में जानकारी ली गई तो प्रार्थी द्वारा बताया गया कि उसके गांव के पास के ही काठात गांव का रहने वाला बबलू मुसलमान अपने अन्य चार साथियों के साथ उसके घर आया और बोला कि तुम्हारी रिपोर्ट थाने में हुई है। लेकिन पैसा दे दो तो हम लोग तुम्हें बचा लेंगे और बात 30000 की हुई दूसरे दिन आरोपी एक बोलेरो वाहन लेकर अपने साथियों के साथ प्रार्थी को डरा धमका कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर सहकारिता बैंक मोरवा लाए और पैसा निकलवाने की कोशिश करने लगे लेकिन सहकारिता बैंक मोरवा के मुख्य शाखा प्रबंधक द्वारा संदिग्ध लगने पर मोरवा थाने को इसकी सूचना दी गई । जिस पर स्वयं अनुभाग अधिकारी पुलिस मोरवा द्वारा पुलिस अधीक्षक से निर्देश प्राप्त कर बुजुर्ग दंपति से पैसे मांगने वाले आरोपियों के खिलाफ धारा 294 342 384 34 भादवी एवं एसटी एससी एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी बबलू मुसलमान निवासी कठास एवं राजेश केवट निवासी मोरवा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तीन अन्य आरोपी जो घटना में शामिल थे, फरार है । जिसकी तलाश की जा रही थी जिनमें रईस उर्स ननकू मोहम्मद शहाबुद्दीन एवं मोहम्मद मुराद को आज गिरफ्तार कर लिया गया तथा दंपत्ति से पूर्व में लिए गए ₹3000 भी जप्त किए गए। उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सरनाम सिंह रूपा अग्निहोत्री प्रधान आरक्षक डी एन सिंह संतोष सिंह अरविंद चौबे आरक्षक संजय परिहार राहुल सिंह अनूप मिश्रा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *