Home > मध्य प्रदेश > 131 पिन्क ड्राविंग लाईसेन्स किये गये वितरण

131 पिन्क ड्राविंग लाईसेन्स किये गये वितरण

अवध की आवाज अमित पान्डेय
सिंगरौली बैढ़न | महिलाओं एवं छात्राओं को जो भी कठिनाईया हो तत्काल अवगत कराये-कलेक्टर महिलाओं एवं छात्राओं को जो भी कठिनाईयॉ हो उसे तत्काल जिला प्रसासन या पुलिस प्रसासन के साथ-साथ महिला साक्तिकरण को तत्काल अवगत करावे जिले में होने वाले अपराधों को रोकने हेतु प्रसासन द्वारा कड़ी व्यस्था की गई हैं। उक्त आसय का उद्बोधन जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित परिवहन विभाग एवं महिला साक्तिकरण विभाग के सयुक्त तत्वावधान में निसुल्क पिन्क ड्राईविंग लाईसेन्स समारोह के अवसर पर कलेक्टर अनुराग चौधरी के द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा, सीवेन्द्र सिंह आयुक्त नगर पालिक निगम, एसडीएम विकास सिंह, की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ।अन्य *विकासखण्ड में भी आयोजित करे कैम्प-कलेक्टर* चौधरी ने कहा कि यह बड़ी अच्छी पहल है कि आज नये वर्ष के आगमन पर महिलाओं एवं छात्राओं को निसुल्क ड्राईविंग लाईसेन्स प्रदान किया जा रहा है। जिले में जहॉ दुर्घटनाओं को भी रोकने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, यह आवस्यक है कि वाहन चलाने का अच्छा अनुभव हो जरूरीदस्तावेज हो कई महिलाएं एवं छात्राएं अव्यवस्थाओ के कारण अपना ड्राईविंग लाईसेन्स नहीं बनवा पाती जिस कठिनाई को दूर करने हेतु यह कैम्प आयोजित किया जाकर ड्राईविंग लाईसेन्स प्रदान कराया जा रहा है साथ ही यह भी निर्दे दिये कि इसी तरह से अन्य विकासखण्डों में भी कैम्प आयोजित कर ड्राविंग लाईसेन्स प्रदान कराया जाय। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने अपने उद्बोधन में इस कैम्प की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यक्रमों महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लेती है, उन्हे आत्म निर्भर बनाने हेतु तथा व्यवसाय की दृष्टि से शासन की अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान कराया जा रहा है।इसके पूर्व जिला परिवहन अधिकारी एस.पी. दुबे एवं महिला साक्तिकरण अधिकारी श्रीमती सुमन वर्मा के द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया जिला परिवहन अधिकारी दुबे ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं का ड्राईविंग लाईसेन्स के प्रति रूझान बढ़ा है, आज 131 महिलाओं को लरनिंग ड्राईविंग लाईसेन्स तैयार कर प्रदान कराये जा रहे हैं। कलेक्टर महोदय के द्वारा दिये गये निर्देस के पालन में शीघ्र अगले माह में अन्य विकासखण्डों में भी कैम्प आयोजित कर ड्राईविंग लाईसेन्स प्रदान कराये जायेंगे।महिला साक्तिकरण श्रीमती वर्मा के द्वारा भी कहा कि आज पुरूष प्रधानता के बन्धन को तोड़कर महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया गया है। शासन प्रासन द्वारा महिलाओं का समानता का दर्जा दिलाने का विविध प्रयास किये जा रहे हैं। उसी के तहत आज कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे ड्राविंग लाईसेन्स प्रदान किया गया। आगे भी यह कार्यक्रम इसी तरह से आयोजित कर ड्राविंग लाईसेन्स प्रदान कराया जायेगा।उक्त अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी नीरज शर्मा, परिहन विभाग के मुख्य लिपिक सेंगर, सुरेन्द्र कुवाहा, यग्ज्ञसेन पटेल, समाजसेवी रोहना सिद्वीकी सहित महिलाएं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *