Home > मध्य प्रदेश > पत्रकारों के हित पर IFWJ पत्रकार संगठन ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों के हित पर IFWJ पत्रकार संगठन ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश खनिज मंत्री एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन सिंगरौली इकाई ने जिला अध्यक्ष अजय द्विवेदी के नेतृत्व में पत्रकारों के हित को लेकर ज्ञापन सौंपा जहां इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के संभागीय अध्यक्ष विकास देव पांडे व उपाध्यक्ष राज किशोर पांडे बृजमोहन सिंह राजकुमार सिंह वंदना सिंह ओमप्रकाश तिवारी मनोज जायसवाल अमित अग्रवाल मनु शाह सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के संभागीय अध्यक्ष विकास पांडे वह जिला अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते वक्त प्रभारी मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि जिले में पत्रकारों के लिए कोई पत्रकार भवन नहीं है पत्रकारों के परिजनों को जिला चिकित्सालय सहित निजी चिकित्सालय में निशुल्क सेवा प्रदान की जाए साथ ही इनके बच्चों को निजी स्कूलों में जो फीस लगती है उसको निशुल्क किया जाए या फिर उचित रियायत दी जाए,पत्रकारों को आवास प्रदान किया जाय या भू खंड प्लाट आवंटित किया जाय। संगठन ने नशाखोरी के ऊपर लगाम लगाए जाने की बात कहीं एवं अधिमान्य पत्रकार की प्रक्रिया को सरल करने की बात ज्ञापन के माध्यम से प्रभारी मंत्री को बताइ।

*डीएमएफ फंड से दी जाएगीपत्रकारों को सहायता*

इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष अजय द्विवेदी व संभागीय अध्यक्ष विकास देव पांडे की मांगों पर गौर फरमाते हुए प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों को डीएमएफ फंड से उचित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ऐसा उन्होंने आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष व सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया साथ ही आई एफ़ डब्ल्यू जे पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने प्रभारी मंत्री को यह भी याद दिलाया की पत्रकारों के हित को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई जिस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया की अब पहल होगी और डीएमएफ फंड से पत्रकारों को पूरी सहायता दी जाएगी इसकी हम पहल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *