Home > मध्य प्रदेश > कार लेने गए ग्राहक के साथ हुआ फ्रॉड

कार लेने गए ग्राहक के साथ हुआ फ्रॉड

अली अबिद ज़ैदी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार सेक्टर- 6 के निवासी श्याम वर्मा व उनकी पत्नी हेमा वर्मा के साथ हुई धोका धड़ी |मामला बीते दिनों का है जब श्याम वर्मा अपनी पत्नी हेमा वर्मा संग दिनांक 01/03/19 को फैज़ाबाद रोड , विभूति खण्ड में स्तिथ रेनॉल्ट कम्पनी के आंनद ऑटो लि० नाम के कार शोरूम में गाड़ी लेने पहुंचे। शोरूम के सेल्स कंसलटेंट विवेक कुमार सिंह व उनके अधिकारी अनिकेत के साथ गाड़ी के खरीद की बात चीत कर गाड़ी मॉडल रेनॉल्ट क्विड र एक्स 7(0.1) खरीदने की डील हुई और ग्राहक हेमा वर्मा ने कम्पनी के शोरूम में कार्यत सेल्स कंसलटेंट विवेक कुमार सिंह व उनके अधिकारी अनिकेत को गाड़ी मॉडल रेनॉल्ट क्विड र एक्स 7(0.1) के लिए एक लाख रुपये कैश डाउन पेमेंट किया जिसकी रसीद उनके पास है। रुपये जमा होने के बाद अनिकेत और विवेक कुमार सिंह ने दो से तीन दिन में आपका मॉडल हमारे शोरूम में आ जाएगा कह कर ग्राहक को 15 दिन तक दौड़ाते रहे और ग्राहक से गाड़ी देने के नाम पे तरह तरह के बहाने बनाते रहे। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब गाड़ी नही मिली तो परेशान ग्राहक ने अपना आर्डर निरस्त करने का आवेदन करते हुए जमा की गई धन राशि वापिस मांगी। ग्राहक द्वारा दिए गए निरस्त आवेदन को लेकर शोरूम के विवेक कुमार सिंह और अनिकेत ने 15 दिनों में खाते में पैसा वापिस आने की बात कही लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी पैसा वपिस न आने के कारण ग्राहक हेमा वर्मा अपने पति के साथ शोरूम गयी तो अनिकेत ने HDFC बैंक के अपने व्यक्तिगत खाते का एक लाख का चेक बना कर दिया लेकिन जब ग्राहक ने बैंक में चेक लगाया तो चेक बाउंस हो गया। तब पीड़ित ग्राहक ने फिर से बात की जिस पर विवेक कुमार सिंह ने बीस हज़ार रुपये ग्राहक के खाते में जमा करा दिए और बाकी पैसे अनिकेत द्वारा दिया जाएगा की बात कही। तीन महीने हो गए और अभी तक पीड़ित ग्राहक को अपना पूरा पैसे वापिस नही मिला है जिस पर ग्राहक ने थाना विभूति खण्ड में शोरूम के विवेक कुमार सिंह और अनिकेत के खिलाफ एफ० आई ०आर दर्ज करवा दी है और उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए बाकी के अस्सी हज़ार रुपये वापिस दिलाने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *