Home > मध्य प्रदेश > केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कि प्रत्येक वर्ष उच्च अधिकारियों द्वारा इकाइयों का किया जाता है निरीक्षण

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कि प्रत्येक वर्ष उच्च अधिकारियों द्वारा इकाइयों का किया जाता है निरीक्षण

मध्य प्रदेश। सिंगरौली 19.06.2021 एवं 20.06.2021 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पूर्वी खण्ड मुख्यालय, रांची के महानिरीक्षक हेम राज गुप्ता ने सीआईएसएफ इकाई एनसीएल सिंगरौली का औपचारिक निरीक्षण किया। सीआईएसएफ इकाई एनसीएल सिंगरौली के कमाण्डेंट सुब्रत कुमार झा, ने इकाई में उनका स्वागत किया। महानिरीक्षक ने अधिकारीगण व जवानो से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुनी और उसका समाधान भी किया। निरीक्षण के दौरान महानिरीक्षक महोदय ने इकाई प्रांगण, बिना एवं झींगुरदाह मगज़ीन में वृक्षारोपण भी किये सीआईएसएफ इकाई एनसीएल सिंगरौली के जवानों ने महानिरीक्षक के सम्मान में गार्ड आफ आनर भी दिया महानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र ने इकाई व्यायामशाला का उदघाटन भी किया तथा जवानो को प्रतिदिन व्यायाम करने तथा फिट रहने हेतु प्रेरित भी किया महानिरीक्षक महोदय ने भी इकाई के बल सदस्यों एवं उनकी महिलाओं को भी कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए निर्देशित किया महानिरीक्षक ने एनसीएल सिंगरौली के अमलोहरी संयंत्र, बिना मगज़ीन, झींगुरदाह मगज़ीन, जयंत फायर विंग की सुरक्षा व्यवस्था तथा जवानो के वेलफेयर के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया इस दौरान बल सदस्यों द्वारा वन मिनट ड्रिल एवं कोरोना से बचाव के संबंध मे नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया। उन्होने एनसीएल सिंगरौली की अमलोहरी परियोजना के एरिया जनरल मैनेजर सतीश झा से संयंत्र सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। हेम राज गुप्ता ने सीआईएसएफ के देश की सुरक्षा व संरक्षण में अमूल्य योगदान के लिए बल सदस्यो का हौसला बढाया और निरीक्षण की व्यवस्था व इकाई की शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *