Home > मध्य प्रदेश > जन कल्याणकारी योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ हितग्राहियो को दिया जाना सुनिश्चित करेः-कलेक्टर

जन कल्याणकारी योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ हितग्राहियो को दिया जाना सुनिश्चित करेः-कलेक्टर

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। जनाधिकार शिविर मे लक्ष्य अनुसार योजनाओ का लाभ वितरण नही होने पर सेक्टर अधिकारियो का एक दिन का वेतन काटने का कलेक्टर ने दिया निर्देश
सिंगरौली 2 सितम्बर 2021/ जन कल्याणकारी योजनाओ पात्र हितग्राहियो को एक ही छत के नीच लाभ मुहैया कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशन मे जिले प्रत्येक पंचायत एवं नगर निगम के वार्डो मे जनाधिकार शिविर का क्लस्टरवार आयोजन किया जा रहा है।शिविर मे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री सुरंक्षा बीमा योजना, अटल पेशन योजना, निःशुल्क गैश कनेक्शन सहित राजस्व से संबंधित योजनाओ का लाभ दिये जाने हेतु प्रति दिवस के लंक्ष्य निर्धारित किये गये है। कलेक्टर श्री मीना के द्वारा समय समय पर इसकी समीक्षा की जा रही है।
विगत दिवस कलेक्टर श्री मीना के द्वारा जनाधिकार शिविर के दौरान दिये पात्र हितग्राहियो को योजनाओ के माध्यम से दिये जाने वाले लाभ की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान लक्ष्य अनुसार पात्र हितग्राहियो को लाभ नही दिये जाने पर कलेक्टर के द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुये सेक्टर अधिकारियो का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि प्रत्येक पंचायत मे जन कल्याणकारी योजनाओ शत प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियो को मिल सके इसके षिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने संबंधित क्षेत्र के नोडल अधिकारी, आर.आर.टीम सहित संबंधित योजनाओ का पात्र हितग्राहियो को लाभ दिलाने मे लगे अन्य अमले को सख्त निर्देश दिये कि योजनाओ का शत प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियो को लाभ दिलाया जाये।
उन्होने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को इस आषय के निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो मे योजनाओ का लाभ दिलाये जाने हेतु अपने स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार कराये। वही सभी उपखण्ड अधिकारियो को भी इस आषय के निर्देश दिये कि अपने अपने उपखण्डो मे योजनाओ का संचालन व्यावस्थित ढंग से कराये। लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियो को योजनाओ का लाभ मिले इसकी निरंतर मानीटरिग करे। उन्होने कहा कि इस कार्य मे लापरवाही करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ सहित नोडल अधिकारी, आर.आरटी टीम के अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *