Home > मध्य प्रदेश > हिन्दी भाषा में है स्वदेश की महक: प्रभात कुमार सिन्हा, सीएमडी एनसीएल

हिन्दी भाषा में है स्वदेश की महक: प्रभात कुमार सिन्हा, सीएमडी एनसीएल

हिंदी दिवस पर एनसीएल में राजभाषा पखवाड़े का हुआ शुभारंभ
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) व महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने मंगलवार को एनसीएल मुख्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर “राजभाषा पखवाड़े” का शुभारंभ किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने हिन्दी दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हिन्दी कर्णप्रिय है तथा इसमें स्वदेश की महक है। परदेस में भी हिन्दी में संवाद कानों को सुकून देता है व मन में भारतीयता के भाव को पुष्ट करता है। उन्होंने कहा कि हिन्दी की विश्व पटल पर बढ़ती स्वीकारोक्ति के चलते वर्तमान में सोशल मीडिया व अनेक अंतर्राष्ट्रीय वेब पोर्टल पर हिन्दी भाषा का समावेश हुआ है ।
सिन्हा ने राजभाषा हिन्दी के प्रचार व प्रसार के लिए एनसीएल के प्रयासों का उल्लेख किया और टीम एनसीएल को विशेष रूप से तकनीकी शब्दों का हिंदी अनुवाद कर, एक तकनीकी कोष बनाए जाने की प्रेरणा भी दी।
कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/ संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा ,निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस॰ एस॰ सिन्हा, एनसीएल जेसीसी सदस्य बीएमएस से पीके सिंह, आरसीएसएस से बीएस बिष्ट, अधिकारी संघ के प्रतिनिधि सर्वेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे | साथ ही मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं समस्त परियोजनाओं से महाप्रबंधक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े |
इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि हिन्दी एक सहज ,सरल व देश के सबसे बड़े भूभाग में बोली जाने वाली भाषा है। इसकी इन्हीं विशेषताओं के चलते भारतीय संविधान में इसे देश की राजभाषा के रूप में चुना गया है।
इस अवसर पर निदेशक (वित्त) आर॰एन॰ दुबे ने कहा कि हिन्दी सिर्फ संचार का माध्यम नहीं है बल्कि पूरे देश को एक कड़ी के रूप में जोड़ती है और इससे स्वदेशी के विचार को बढ़ावा मिलता है। दुबे ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है और “क” क्षेत्र में होने के कारण हमारी संवैधानिक ज़िम्मेदारी है कि अधिकतम कार्यालयीन कार्यों को हिन्दी में ही करने का प्रयास करें।
इस दौरान निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा ने कहा कि हिन्दी एक सरल व समृद्ध भाषा है जिसमें दूसरी भाषाओं के गुणों व शब्दों को आत्मसात करने का गुण है।
कार्यक्रम के दौरान जेसीसी सदस्यों व अधिकारी संघ के प्रतिनिधि ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में बिपिन कुमार, महाप्रबंधक(कॉर्पोरेट प्लानिंग), एनसीएल ने माननीय गृह मंत्री अमित शाह के, राजीव सिंह, महाप्रबंधक (खनन/सीएमसी), एनसीएल ने माननीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के तथा एस के राय, महाप्रबंधक(विक्रय एवं विपणन) ने कोल इंडिया के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रमोद अग्रवाल के हिंदी दिवस संदेशों का वाचन किया। एनसीएल मुख्यालय के सीएमडी सभागार में संपन्न इस समारोह में एनसीएल के महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री रमेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया ।
कंपनी के समस्त कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी हिंदी दिवस पर राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। गौरतलब है कि आगामी 28 सितंबर तक चलने वाले पखवाड़े के दौरान कंपनी में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग को बढ़ावा दिए जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *