Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्

एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में विश्व पर्यावरण दिवस-2023 के तहत पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर दिनांक 5 जून 2023 को आमजन को पर्यावरण संरक्षण संदेश देने हेतु पर्यावरण जागरूकता रैली और विशाल पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। एनटीपीसी सिंगरौली में इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन (Beat Plastic Pollution)” थीम के अनुसार मनाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर स्थित अंबेडकर भवन से चिल्का झील तक पर्यावरण रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने हरी झंडी के साथ रैली एवं विश्व पर्यावरण दिवस का शुभारंभ किया। जागरूकता कार्यक्रम रैली में निवासियों की भारी भागीदारी देखी गई।
तदुपरान्त चिल्का झील आवासीय परिसर में राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण एलके बेहरा, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक ऑपरेशन अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक अनुरक्षण प्रबोध कुमार, महाप्रबंधन ईंधन प्रबंधन देबब्रत कर, महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएं जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक ऐश डाइक प्रबंधक पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा वनिता समाज, नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, सौम्या कर, टाइनी टोट्स प्रभारी, वनिता समाज की सदस्या, अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के मानद प्रतिनिधि द्वारा पौधारोपण किया गया।
श्री राजीव अकोटकर ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को सार्थक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होने आग्रह किया सभी अपने आस-पास पौधरोपण करें। हरित पृथ्वी बनाने एवं सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जागरूकता बढ़ाएँ पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा वनिता समाज, श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, एवं वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याओं द्वारा बालिका सशक्तीकरण अभियान-2023 की बालिकाओं के साथ कर्मचारी विकास केंद्र प्रांगण में पौधारोपण किया गया आम लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु बच्चों, गृहिणियों, कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों, आसपास के स्थानीय समुदायों के लिए सप्ताह भर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे नारा लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गईं।
एनटीपीसी सिंगरौली ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कदम जैसे SO2 उत्सर्जन के नये मानको के पालन हेतु एफ़जीडी (FGD) सिस्टम की स्थापना कार्य , एसपीएम उत्सर्जन कम करने हेतु ईएसपी का नवीनीकरण, जल संरक्षण के लिए ऐश वाटर रिसायक्लींग सिस्टम, पर्यावरण संरक्षण हेतु डस्ट इक्स्ट्रेशन एण्ड सेपरेशन सिस्टम, 17.5 लाख से अधिक वृक्षारोपण, राख उपयोग वृद्धि हेतु एनएच के निर्माण एवं ऐश ब्रिक के निर्माण हेतु राख का प्रेषण, पर्यावरण अनुकूल हेतु 50 लाख राख ईंट का निर्माण अनेकों सार्थक उठाए गए है।
विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन श्री विकास सक्सेना, ईएमजी विभाग प्रमुख एवं उनकी टीम द्वारा डी सी गुप्ता, टाउनशिप सिविल विभाग प्रमुख एवं उनकी टीम एवं डी एन पांडे, प्लांट सिविल विभाग प्रमुख एवं उनकी टीम के सहयोग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *