Home > मध्य प्रदेश > आवेदन हुये प्राप्त 240 आवेदन पत्रों का जनसुनवाई में ही कलेक्टर के द्वारा कराया गया निराकरण

आवेदन हुये प्राप्त 240 आवेदन पत्रों का जनसुनवाई में ही कलेक्टर के द्वारा कराया गया निराकरण

सिंगरौली। जिलें के विभिन्न अंचलो से आये हुयें 270 व्यक्तियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई के दौरान अपने समस्याओं को सुनाते हुये कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी को अपनी समस्याओं का आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पत्रों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुयें कलेक्टर के द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित जिला अधिकारियों से त्वारित निराकरण कराया गया साथ ही गंभीर रूप से बिमारियों के ईलाज हेतु आर्थिक मदद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों को परीक्षण उपरान्त आर्थिक सहायता राषि हेतु परीक्षण कर प्रस्तुत करने हेतु मुख्य स्वस्थ्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये आज के जनसुनवाई के दौरान 270 आवेदन प्राप्त हुयें जिसमें 240 आवेदन पत्रों का त्वरित निराकरण जनसुनवाई में ही कलेक्टर के द्वारा कराय गया जनसुनवाई के दौरान उद्यौगिक कम्पनियों में रोजगार दिलाये जाने, वृद्धा पेषन दिलाये जाने उज्जवला योजना के तहत गैष कनेक्ष दिलाये जाने सहित विद्युत बिल जो अधिक आई थी उनका त्वरित निराकरण कराय गया इन्हें मिली आर्थिक सहायताः- अनीता केवट निवासी बैढ़न के द्वारा इस आषय का आवेदन दिया गया कि एक्सीडेंट में हमारे पति का पैर कट गया है। साफ सफाई का कार्य करते थे उनका भी ईलाज चल रहा है बच्चों के जीविकोपर्जन में कठिनाई आ रही है कलेक्टर के द्वारा आदिवासी विकास आयुक्त निर्देष दिये कि रूपयें 10 हजार की अर्थिक सहायता राषि का प्रकरण प्रस्तुत करे। वही आवेदिका को 5 किलो खाद्यान दिलाया गया तथा सीताकुमारी छात्रा को आदिवासी छात्रावास में रखे जाने कि स्वीकृती दी गई साथ ही 100 रूपयें वाहन किराया देवसर से आने जाने का दिया गया।वही पारवती साहू पत्नी पप्पू साहू ग्राम बसनिया दुधमनिया के द्वारा आवेदन दिया गया कि विद्युत पोल गिरने से मेरे पति की मृत्यु हो गई है हमे कोई सहायता राषि नही मिली है। जनसुनवाई में कलेक्टर के द्वारा संबंधित महिला को संबल योजना सहित राष्ट्रीय परिवार सहायता विधवा पेषन के प्रकरण तैयार कर लाभ दिये जाने का निर्देष दिया गया। ग्राम पंचायत परदेही के सचिव के द्वारा विधवा रोहणी साह पंत्नी हरिप्रसाद का विधवा पेषन राषि का प्रकरण प्रस्तुत नही करने के कारण निलंबित करने का निर्देष दिया गया साथ ही विधवा को एक हजार रूपयें की सहायता राषि रेडक्रास से प्रदान की गई। इसके अलावा भी अन्य पात्र हितग्रहियों को लाभान्वित कराया गया। जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर ऋजु बाफना, संयुक्त कलेक्टर सीताराम प्रधान, एसडीएम नागेष सिंह, एसपी मिश्रा सहित जिला के अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *