Home > मध्य प्रदेश > बेटी चाहे तो आसमान से तारे चुन कर ला सकती है: श्रीमती कामना सक्सेना

बेटी चाहे तो आसमान से तारे चुन कर ला सकती है: श्रीमती कामना सक्सेना

अमित पान्डेय
सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल के सीएसआर अनुभाग द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना के आसपास की ग्रामीण महिलाओं के कौशल उन्नयन एवं उनके आर्थिक विकास हेतु अनेक तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत कई वर्षों से चलाये जा रहे हैं । इसी तारतम्य में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, नवजीवन विहार एवं ग्राम-गहिलगढ (पश्चिम) में पिछले छः महीने से क्रूसिया प्रशिक्षण कार्यक्रम दो बैचों में 40 महिलाओं हेतु चलाया जा रहा था । जिसका समापन समारोह दिनांक 25.07.2018 को व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, नवजीवन विहार सेक्टर-3 में सम्पन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कामना सक्सेना, संरक्षिका सुहासिनी संघ, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा तिवारी, अध्यक्ष सुहासिनी संघ, श्रीमती कमला पदमकुमार, उपाध्यक्ष सुहासिनी संघ एवं श्रीमति पीयूषा अखोटकर, महासचिव सुहासिनी संघ उपस्थित रही । श्रीमती कामना सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटी चाहे तो आसमान से तारे चुन कर ला सकती हैं । इसके अतिरिक्त एनटीपीसी की ओर से महाप्रबंधक (टीएस), श्रीमती संगीता कौशिक, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री उत्तम लाल, अपर महाप्रबंधक (पीआर) व्हीएसआर श्रीमती स्निग्द्धा गोस्वामी, अपर महाप्रबंधक (मा.संसा.), श्री एस भट्टाचार्य, प्रबन्धक (मा.सं.) श्रीमती कामना शर्मा एवं सोच इंडिया फाउंडेशन की ओर से श्रीमती मीरा कुमारी उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *